किसानों के लिए ट्रेक्टर घर के सदस्य का स्वरूप होता है लेकिन अक्सर ये देखा जाता है की ट्रेक्टर काफी बड़े , ज़्यादा मुश्किल कंट्रोल और कम माइलेज की वजह से कुछ किसान परेशान हैँ, जिनके पास कम आमदनी और घर में कम उम्र या फिर मा बहनें होती हैँ वो बड़े ट्रेक्टर को ठीक से कण्ट्रोल नहीं कर पाते, इस वजह से Sukoon Haldhar 3000 इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर की इजात की गई है।
Sukun Haldhar 3000 Electric Tractor Hindi
उत्तर प्रदेश में स्थित यह “सुकून सलूशन्स” नामक कंपनी को साल 2016 में शुरू किया गया था, अब इस कंपनी ने किसानों की मुश्किल को आसान करने की ठान ली और बना डाला एक छोटा और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर जिसका नाम Sukoon Haldhar 3000 है।
जैसा की हमने आपको बताया की यह एक इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर है तो इसमें किसी डीज़ल या पेट्रोल फ्यूल की ज़रुरत नहीं पडती, यह एक मिनी ट्रेक्टर है जो आसानी से चलाया जा सकता है घर के किसी भी सदस्य द्वारा, इस ट्रेक्टर को इलेक्ट्रिक समझ कर कम समझने की गलती ना करें क्यूंकि इसमें आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जिसके बारे में कम्पनी का यह कहना है की यह मोटर 26 ब्रेक हॉर्स पावर बनाती है, जो की किसी स्पोर्ट्स बाइक के फिगर्स के समान है।
फिलहाल तो यह एक प्रोटोटाइप है और इसे ऑफिसियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी ने इससे छोटा वेरिएन्ट Haldhar 750 लॉन्च किया हुआ है। सामने की ओर एक LED हेअफ्लाइट नज़र आती है और टर्न इंडिकेटर्स वगैरह नहीं दिख रहे और इसकी वजह ये है की यह एक प्रोटोटाइप वेरिएन्ट है और फिलहाल इसे रोड पर ले नहीं जाया जा सकता। हमें इसके मोटर, पावर फिगर्स, बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग टाइम के बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है क्यूंकि इसके ऑफिसियल लॉन्च के पहले ही इस आर्टिकल को लिखा गया है, कंपनी को चाहिए की इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर के बारे में ज़्यादा जानकारी साँझा करे, तभी हमें और आपको कुछ पता चल पायेगा, लेकिन कंपनी ने पहले भी कई प्रोडक्ट्स को कृषि विभाग के लिए लॉन्च किया हुआ है जो की आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हो।
वैसे तो ये छूटकू सा दिकने वाला ट्रेक्टर कई बड़े काम कर दिखाता है, जी हाँ, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर की ताकत की जांच के दौरान इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से बड़े डीज़ल ट्रेक्टर को 300 किलोग्राम की ट्राली के साथ खिंच कर दिखाया और साथ ही आपको ये भी बता दें की उस ट्राली में 2300 इंटे रखी हुई थी जिनका वज़न 7,000 किलोग्राम बताया जा रहा है, अगर उस बड़े ट्रेक्टर की बात करें तो वज़न 1,880 किलोग्राम है और सब वज़न को मिलाने पर यह पता चलता है की इस मिनी इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ने 9 टन जितने वज़न वाले बड़े ट्रेक्टर को खिंच लिया है, और यही नहीं कंपनी ने इसकी शक्ति जाँचने के लिए मिनी डीज़ल ट्रेक्टर से towing चैलेंज भी किया और मिनी डीज़ल ट्रेक्टर को यह Sukun Haldhar इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर आसानी से खिंच कर हरा देता है जिससे ये साबित हुआ की इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ज़्यादा शक्तिशाली है अपनी श्रेणी के डीज़ल ट्रेक्टर की तुलना में।