काफी समय से Bajaj Pulsar 250F की खबरे आ रही हैं, अब ये bike लौंच होने की कगार पर है, अब zigwheels ने इस bike की ढेर सारी तस्वीरें इंरनेट पर डाली हैं इसके चलते कई फीचर्स और डिज़ाइन का पता चल रहा है।
जैसे के आपको पहले ही पता है के भारतीय Bike निर्माता कंपनी Bajaj फ़िलहाल अपनी एक नई सेमी फेयर्ड Pulsar Bike पर काम कार रही है, इसे पुरे तरीके से तैयार किया जा चूका है पर अभी यह bike भारतीय सड़कों पर जांच की जा रही है,
दिन ब दिन कई खबरे सुनने को मिल रही हैं और internet पर काफी ज़्यादा तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
अब खबर ये है के अगली Pulsar 250F (जो के Facelift वेरिएन्ट होगा Bajaj Pulsar 220F का) मे काफी नये फीचर्स देखने को मिलेंगे, नये इंजबे के साथ साथ आपको bike की पिछली ओर मोनोशॉक स्विंगारम ससपेंशन मीलेगा, ये Yamaha R15 V3 और Pulsar RS 200 के बाद इस रेंज मे तीसरी bike होगी जिसमे आपको इंजन मे VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुअशन) टेक्नोलॉजी मिलेगी।
इसके पुराने मॉडल Pulsar 220F की तुलना मे इसमें आपको डिज़ाइन मे कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं जैसे के इसके टैंक को अपग्रेड किया गया है, मोनोशॉक स्विंगार्म ससपेंशन(हलाकि अगले पहिये मे टेलीस्कॉपिक है) दिया गया है, इसके अलावा आपको फुल LED लाइट सेटअप मीलेगा जिसमे Pulsar RS 200 और KTM RC 200 की तरह LED प्रोजेक्टर हेडलाइट(हालाकी ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलाइट का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है) LED DRL लाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते हैं, और टेल लाइट तो पहले से ही Pulsar की सभी bikes मे LED ही मिलती है,इसके अलावा आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आदि इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
अगर और बदलाव की बात की जाए तो पुराने मॉडल Pulsar 220F की तुलना मे इस बार टेल लाइट का लेआउट अलग दिख रहा है, इस प्रकार का टेल लाइट लेआउट पहले Pulsar NS और Pulsar AS सीरीज मे हम देख चुके हैं, और इसका ज़्यादातर डिज़ाइन भी Pulsar NS और Pulsar AS की तरह की मस्क्यूलर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : Honda CBR 250RR मलेशिया मे लॉन्च
Pulsar 250F के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 248.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दोय जायेगा हाँ यह वही इंजन है जो फ़िलहाल आपको Dominar 250 मे मिल रहा है,और बताया जा रहा है के इसमें लिक्विड कूलिंग की बजाये आयल कूलिंग टेक्नोलॉजी ही दी जायेगी जबकि Dominar 250 मे आपको लिक्विड कूलिंग टेक्नलॉजी मिलती है,हम आशा मर सकते हैं के इसका 248.8cc का DOHC इंजन आपको 27bhp का 8500rpm पर पावर बनाएगा और 23.5nm का 6500rpm पर टोर्क़ देगा, इसके अलावा आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया जायेगा जिसकी आशा Pulsar 220F के फैन्स बहुत साल से लगाए बैठे हैं।
Bajaj Pulsar 250F मे आपको परेलल ट्विन एक्ज़हॉस्ट जो Bajaj Dominar 250 और Bajaj Dominar 400 मे आता है।
गाडीवाड़ी का कहना है के Pulsar 250F को Dominar 250 के निचे रखा जायेगा और कीमत भी कम हो सकती है, पर इस बात पर मेरा एक अलग मोकफ है, जैसा के आप जानते हो के कुछ दिनों पहले ही bajaj ने dominar 250 की कीमत मे लगभग 17 हज़ार INR की कटौती करी है, शायद ये इस लिए किया है ताके Pulsar 250F को ज़्यादा फीचर्स के साथ ज़्यादा कीमत पर लॉन्च कोयन जाए,
या शायद ये भी हो सकता है के Pulsar 250F को कम कीमत लार लॉन्च करने जा रहे हैं तो Dominar 250 की बिक्री पर भी ग़लत प्रभाव ना पड़े इस लिए Dominar 250 की कीमत मे कटौती की गईं हो, कुछ भी हो सकता है बस इस सबका जवाब हमें इसके ऑफिसल लॉन्च के बाद ही पता चलेगा, अगर आप इससे जुडी खबर से आगाह रहना चाहतें हैं तो Wheelshindi के साथ बने रहें।