साल 2021 cars के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा और आशा की जा सकती है के नया साल 2022 इससे भी बेहतर होगा वाहनो की लौंचेज और बिक्री को लेकर, अगर आप एक नई car खरीदना चाहते हैँ तो यह साल 2022 आपके लिए सही समय है क्यों क्यूंकि इसी महीने जनवरी मे 4 बेहतरीन cars लॉन्च होने वाली हैँ।
Tata Tiago और Tata Tigor CNG variants
इस लिस्ट की पहली दो cars भारतीय car निर्माता कम्पनी Tata मोटर्स की होने वाली हैँ, इसमें कुल दो cars होंगी जिनमे एक हैचबैक और दूसरी सेड़ान car होने वाली है,बताया जा रहा है के Tata इसी महीने मे फिलहाल मिल रही Tata Tigor और Tata Tiago के CNG वेरिएट्स लॉन्च करेगा,इनमे आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन मिलेगा जो 85bhp का पोक़ीर और 113nm का टॉर्क बनाने मे सक्षम होगा,बताया जा रहा है के दोनों ही गाड़ियों मे आपको CNG किट कम्पनी की तरफ से पहले फिट किया हुआ मिलेगा,हालांकि अन्य फीचर्स मे फिलहाल मिलने वाले वेरिएंट के मुक़ाबले कोई बड़ा फर्क देखने को नहीं मिलेगा पर हाँ कम्पनी द्वारा CNG किट देखने को मिलेगी।
Skoda Kodiaq का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट
इस लिस्ट की तीसरी car Skoda Kodiaq है (स्कोड़ा कोड़िआक) ये car कम्पनी की एक फ्लैगशिप SUV car है और बताया जा रहा है के इस महीने उस car Skoda Kodiaq का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट देखने को मिलने वाला है,बताया जा रहा है के इस नये फेसलिफ्ट वेरिएन्ट मे आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 190bhp का पावर और 320nm का टॉर्क जनरेट करेगा,ये इंजन कनेक्ट किया जायेगा 7 गति (7 speed) DSG गियरबॉक्स के साथ इसके अलावा इसमें आपको नये हेडलैंप्स,नये टेल लैंप्स और नया बम्बर मिलेगा, हालांकि आतंरिक सुविधाओं की बात करें तो पिछले मॉडल की तुलना इसमें कोई फेरफ़ार करने मे नहीं आएगा।
खबर के मुताबिक Skoda Kodiaq का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट 10 जनवरी 2022 के दिन लॉन्च किया जायेगा,Skoda Kodiaq के फिलहाल मिलने वाले डीजल वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 33 लाख से शुरू होकर 36.79 लाख तक पहुँचती है जो के फिलहाल इसका टॉप वेरिएन्ट है।
AUDI Q7 का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट
सबसे आख़री car ही इस फेहरिस्त की सबसे महंगी car है जिसका नाम Audi Q7 (ऑडी क्यू 7) है,बताया ja रहा है car Audi Q7 का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट इसी माह ए जनवरी मे आने वाला है,बताया जा रहा है के ऑडी क्यू 7 के फेसलिफ्ट वेरिएन्ट में आपको 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा डीजल इंजन की जगह,यह इंजन 335bhp का पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क बनाने मे सक्षम होगा और कनेक्ट किया जायेगा 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ।
फिलहाल ऑडी क्यू 7 के पेट्रोल वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 69.22 लाख से शुरू हो कर टॉप वेरिएन्ट की कीमत 77.12 लाख तक पहुँचती है वहीँ इसके डीजल वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 78.01 लाख से शुरु हो कर इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 86.3 लाख तक पहुँचती है।