भारतीय बाजार में कुछ अरसे से Maruti Suzuki Invicto के लॉन्च के बारे में चर्चा चल रही है, इसके लॉन्च होने की तारीख भी सामने आ चुकी है और अब हम इसके लॉन्च की ओर एक और कदम आगे बढ़ चुके हैँ, अब Maruti Suzuki Invicto की लाइव तस्वीरें भी नज़र आई हैँ जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैँ इस लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
Indian car news : दरअसल कुछ यूँ है के Maruti Suzuki ने अनाउंस किया था के 5 जुलाई को कंपनी अपनी एक शानदार एमपीवी लॉन्च करने वाली है, इसका सीधा इशारा Maruti Suzuki Engage की तरफ था, लेकिन अब Motorbeam ने कुछ तस्वीरें ज़ाहिर की हैँ जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैँ, वैसे तो हर नई आने वाली car की तस्वीरें लीक होती हैँ मगर ये ध्यान देने वाली बात है के हर car की लिक्ड तस्वीर में ये पाया जाता है के car को कामोफ़लेज स्टिकरिंग के साथ डंका हुआ होता है मगर इस car की जो तस्वीरें लीक ही है उनमे कोई कामोफ्लेजेड स्टिकरिंग नहीं की गई है जिससे इस car के तमाम एक्सटेंरियर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है
हम आपसे और जानकारी साँझा करें इससे पहले व्हील्सहिंदी की गुज़ारिश पढ़ लें, आइये चलिए आगे बढ़ते है Maruti Suzuki Engage की लीक हुई तस्वीरों में ज़ाहिर हुए एक्सटेरियर फीचर्स की तरफ, यह बात साफ तौर पर बताई गई है Maruti Suzuki Invicto को Toyota Innova Hycross के प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जैसे की आप जानते ही हैँ के कुछ सालों से Maruti Suzuki और Toyota के बिच एक लेखित करार हुआ है के यह दोनों कम्पनीज अपने वाहनों के डिज़ाइन, लुक्स और टेक्नोलॉजी को आपस में शेयर मर सकती हैँ, नई Maruti Suzuki Invicto car इसी का एक उदाहरण है, यह एक MPV car है जिसका सीधा मतलब बहु प्रयोजक वाहन (Multi Porpouse Vehicle) होता है।
अगर तस्वीरों को गौर से देखा जाए तो इसमें आपको दो सलेट वाली क्रोम ग्रिल दिखेगी जिसके साथ षटकोणीय जाल पैटर्न दिख रहा है, इस car में चौड़े एयर डेम्स दिए गए हैँ, इसके क्षेतीज आकर वाले DRL लाइट्स को निचले बम्पर पर रखा गया है, यह बताया जा रहा है की इस car में 3 ब्लॉक LED टेल लाइट और द्विरंगीय (Dualtone) एलाय व्हील्स भी उयलब्ध कराये जायेंगे, जो दो तस्वीरें हमने आपको दिखाई इनमें यह बात भी साफ तौर पर पता चकती है के यह एमपीवी car सफ़ेद और काले रंग में उपलब्ध होंगी, अगर इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो यह खबर मिली है इस Car में आपको 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, पावर्ड ओटोमेन सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वगैरह सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके अलावा car के गियर शिफर को डैशबोर्ड पर लगाया जायेगा और इसमें वेंटीलेटेड सीट्स भी मिलने वाली है, साथ ही आपको इसमें सुन्दर सा टच स्क्रीन वाला इन्फॉटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।
इस Maruti Suzuki Invicto के लिए पहले ही भारतीय बाजार में काफी स्पर्धा मौजूद है, इसके स्पर्धाकों में इसकी हमशक्ल टोयोटा इन्नोवा हाइक्रोस,टाटा सफारी(SUV), किआ केरेन्स और इमजी हैक्टर प्लस हैँ, पर क्यूंकि यह Car Maruti Suzuki कंपनी द्वारा बनाई गई है तो इसमें फीचर्स की कमी होने की संभावना ना के बराबर है और कीमत भी होने स्पर्धाकों के लिए चुनौती बनने की उम्मीद है, अगर यह car अपनी श्रेणी में सही कीमत और बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च हुई तो भारत में यह car एक हीट साबित हो सकती है, और जैसा की आप जानते हैँ के भारतीय बाजार को Maruti Suzuki अच्छे से और काफी पहले से जानती है उस लेहाज़ से इसके स्पर्धकों को एक काफी कड़ी चुनौती मिलने की आशंका है, अगर ये खबर आपको अच्छी लगी तो अपने प्यारों के साथ शेयर करें और उन्हें भी इस खबर से रूबरू कराएं, अब तक जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।