अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपको Hero Karizma XMR के लॉन्च से आगाह किया था, जो भी जानकारी हमने आपको बताई बिलकुल नीनानवे प्रतिशत सही साबित हुई, अब जानिये क्या है खास इस नई Hero Karizma XMR में वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में।
इस नई Hero Karizma XMR में आपको 212cc का सिंगल सिलिंडर और चार वाल्व वाला लिक्विड कूल्ड एलसी डिओएचसी इंजन मिलता है, यह V4 इंजन 25.5 ब्रेक हॉर्स पावर बनाता है 9,250 आरपीएम पर और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है 7,250 आरपीएम पर, इसमें 6 स्पीड का गियरबॉक्स आता है जो राजमार्ग के लिए एक बेहतर विकल्प भी है, इसमें वेट टाइप स्लिप असिस्ट क्लच भी मौजूद है।
अगर लाइटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको आगे तरफ क्लास डी नामक प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलती है और यह हेडलैंप इंटेलिजेंट इल्लुमिनेटेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो के इस कीमत श्रेणी में पहली बात इस बाइक के साथ दिया जा रहा है और साथ ही LED DRLs भी दिए गए हैँ, इसमें आपको LED टर्न इंडिकेटर्स हेज़ार्ड विंकर के साथ दिए गए हैँ, इसमें आपको H आक़ार वाली टेल लाइट भी मौजूद है, इसके अलावा इसमें 12 वोल्ट 6 एम्पेयर ETZ-7 की बैटरी दी गई है, इसमें आपको एक TFT डिस्प्ले वाला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
डिज़ाइन : Hero Karizma XMR Design Hindi
यह Karizma XMR पुरानी Karizma की तरह ही एक सेमिफेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है, आमने की ओर से इसकी लाइट का आक़ार Hero Xtream 200s किंयाद दिलाता है वहीँ अगर हम अपने मन में आनेबवाले खयाल की बात करें तो आगे की तरफ बगल से देखने पर टैंक के सिवा यह बाइक bajaj Pulsar F250 की याद दिलाती है, इसकी फायरिंग के ऊपर XMR लिखा हुआ है, पिछली ओर पतली सी टेल लाइट मौजूद है, इसका एक्सहास्ट क्रोम रंग में मिलता है और एक बड़ा सा फ्यूल टैंक भी दिया गया है जो की ऐरोडायनामिक और दिखने में स्पोरटी है, पीछे की ओर इसमें H आक़ार वाली सिग्नेचर LED टेल लाइट डी गई है।
यह Hero Karizma XMR एक स्पोर्ट्स बाइक है तो उस हिसाब से इसके डायमेंशन्स के साथ आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हों तब। इसकी सीट की ऊंचाई 810 एमएम आँकी गई है, इसकी चौडाई 760 एमएम है, इसकी कुल ऊंचाई 1,110 एमएम है और कुल लम्बाई 2,068 एमएम आँकी गई है, वहीँ इसका ग्राउंड क्लियरन्स 160एमएम है जबकि आम तौर पर 165 एमएम ग्राउंड क्लियरन्स दूसरी बाइक में दिया जाता है, Yamaha R15 की तरह ही इसकी पिछली सीट की ऊंचाई काफी ज़्यादा है, यह बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है।
अगर बात की जाए पाहियों की तो यह Hero Karizma XMR एलाय व्हील्स साथ आती है, अगले पहिये में 100/80 के 17 इंची टायर दिया गया और पिछले पहिये में 140/70 17 इंची टायर दिया गया है। अगर ससपेंशन बात की जाए तो इसमें आपको संकोणीय स्विंगआर्म ससपेंशन मौजूद है वहीँ अगले पहिये में 37 एमएम के टेलीस्कॉपिक फोर्क ससपेंशयंस दिए हुए हैँ जो की एंटी बश टेक्नोलॉजी के साथ आते हैँ। अगर बात की जाये ब्रैकिंग सिस्टम अगले पहिये में 300 एमएम की पैटल डिस्क ब्रेक मिलता है और पिछले पहिये में 230 एमएम का पैटल डिस्क ब्रेक मिलता है, और Hero Karizma XMR में ड्यूल चैनल ABS यानी दोनों पाहियों ABS सुरक्षा सिस्टम दिया गया है।
अगर रंग विकल्प की बात की जाए तो इस नई Hero Karizma XMR में फिलहाल तीन रंग विकपल्प कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गए हैँ जिनमें आइकॉनिक येलो यानी पीला, टर्बो रेड यानी लाल और मैट फैंटम ब्लैक यानी मैट फिनिश वाला काला रंग आदि रंग विकल्प शामिल हैँ, अगर कीमत की बात की जाए तो फिलहाल एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से यह Hero Karizma XMR 1,72,900 रूपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर मिल रही है लेकिन आपको बता दें की इंट्रोडक्टरी कीमत का कोई भरोसा नहीं है फिलहाल कुछ हद्द तक इस कीमत पर मिलेगी फिर इसकी कीमत बढ़ कर 1,82,900 भारतीय रूपये तक पहुँच जाएगी, तो आपको चाहिए की इसे सबसे पहले बुक करके पहले ग्राहकों में अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि इस लाभ का फायदा उठाया जा सके।