अक्टूबर 2021 मे सबसे बिकने वाली 5 हैचबैक cars | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
हैचबैक car श्रेणी भारत मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली car श्रेणी मानी जाती है, ये ना सिर्फ आरामदायक और टिकाऊ होती हैँ बल्कि अपने छोटे आक़ार. के कारण गली कुचों और शहर के ट्रैफिक वाले रास्तों पर भी बड़ी आसानी से निकलने मे सक्षम होती है वहीँ इसकी तुलना मे SUVs और Sedan Cars बेहद बड़ी और कहीं भी लाने ले जाने मे भारी भरकम लगने लगती है ख़ास कर आप अगर इन्हे छोटी सड़को और ज़्यादा ट्रैफिक मे चलाने की कोशिश करते हैँ इसके अलावा हैचबैक cars की कीमत भी suv और Sedan के मुक़ाबले कम ही होती है,और यही कारण है के हैचबैक cars की बिक्री दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, आज हम आपको बताएँगे उन cars के नाम जो इस साल अक्टूबर के महीने मे सबसे ज़्यादा बिकी हैँ और आजकी हमारी लिस्ट का नाम है 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi।
Contents
ये भी पढ़ें : Tata Safari और Tata Harrier का पेट्रोल वेरिएन्ट
Maruti Suzuki Alto | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
जब बात आती है cars की तो सबसे पहला नाम आके दिमाग मे क्या आता है? Maruti? Suzuki? जी हाँ Maruti Suzuki, अब इस कंपनी ने तक़रीबन हर car श्रेणी मे अपनी जगह सबसे ऊपर बना ली है और ना सिर्फ इतना बल्कि हर श्रेणी मे इस कम्पनी की 2-3 cars बिकती ही हैँ, और बात करें फिलहाल इस कंपनी की सबसे सस्ती car Alto की तो ये कार कुछ समय से पहले क्रम पर ही होती है यह कार ना सिर्फ अक्टूबर की हैचबैक कार्स बल्कि अक्टूबर 2021 की कुल cars की फेहरिस्त मे भी यह कार पहले क्रम पर आती है।
ये कार फिलहाल मिलने वाली सबसे छोटी वर भी है और इस car की मांग भारतीय बाजार मे बढ़ती ही जा रही है।
ये भी पढ़ें : 2022 टाटा Nexon EV अब सुर्खियों में
अगर बात करे हमारी आजकी फेहरिस्त Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi की तो यह कार पहले क्रम पर आती है, इस car की कुल बिक्री अक्टूबर 2021 मे कंपनी ने इस car के 17,389 यूनिट्स बेचे हैँ,
Maruti Suzuki Alto एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब 3.15 लाख की शुरुआती कीमत पर मिल रही है,इसकी एक्स शोरूम पुणे की कीमत भी नई दिल्ली के समान ही है और एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से इस Alto 3.15 लाख से ही शुरु होती है।
Maruti Suzuki Baleno | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
दूसरे क्रम पर हमारी फेहरिस्त मे आती है Maruti Suzuki Baleno, Baleno एक प्रीमियम हॉचबैक कार है अपनी श्रेणी की, यह कार ना सिर्फ बेहतर सुविधाएं मुहैया कराती है बल्कि इस कार मे आपको बहुत तगड़ा परफॉरमेंस भी मिलता है।
Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi की फेहरिस्त मे दूसरे क्रम पाने की वजह इस मॉडल की बिक्री है,अक्टूबर 2021 मे Maruti Suzuki Baleno की कुल बिकरी 15,573 हुई, ये बिक्री की संख्या इसे ना सिर्फ हैचबैक की फेहरिस्त मे बल्कि कुल cars की फेहरिस्त मे भी उसे दूसरे पायदन की पर जगह देती है।
Baleno एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से शुरुआती कीमत 5.99 लाख मे बिक रही है और एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से 6.96 लाख की शुरुआती कीमत पर बिक रही है।
Maruti Suzuki Wagon R | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
Maruti Suzuki Wagon R एक हैचबैक car है और ये भारतीय बाजार मे बिकने वाली लगभग अकेली car है जो बॉक्सी डिज़ाइन के साथ आती है,ये car बहुत सालों से चली आ रही है और इसके कई अलग वेरिएंट्स और अनवतार भारतीय बाज़ार मे उतारे जा चुके हैँ, और इतने सालों से Maruti Suzuki Wagon R की मांग भारतीय car बाजार मे कभी कम नहीं हुई है,यह car इस फेहरिस्त मे तीसरे क्रम पर और कुल cars की बिक्री मे चौथे क्रम पर अपनी जगह बना पाई है, अगर बिक्री की बात करें तो अक्टूबर 2021 मे maruti Suzuki Wagon R के 12,335 यूनिट्स बिके हैँ जो के बहुत बड़ी बात है।
ये एक ऐसी car है जिसमे कम कीमत के साथ साथ आरामदायिकता का भी काफी ख्याल रखा गया है,
एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से यह car Maruti Suzuki Wagon की कीमत R 4.99 लाख से शुरुआत होती है।
Maruti Suzuki Swift | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
Maruti Suzuki स्विफ्ट कंपनी की एक बेहतर हैचबैक car है, इस car को भारत के वह लोग पसंद करते हैँ जो कम कीमत मे स्पोर्टी और खूबसूरत दिखने वाली car के साथ साथ पावरफुल इंजन वाली car को पसंद करते हैँ,
आजकी हमारी Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
फेहरिस्त मे Maruti Suzuki स्विफट तीसरे क्रम पर आती है, पिछले महीने अक्टूबर 2021 मे कंपनी ने इस car के 9,180 यूनिट्स बेचे हैँ और इस फेहरिस्त मे फिलहाल यह car चौथे क्रम पर आती है, इसके अगले महीने सितम्बर 2021 मे कंपनी ने स्विफ्ट के 2,550 यूनिट्स बेचे थे जो इस इसे हैचबैक cars की बिक्री की फेहरिस्त मे 10वे क्रम की जगह ही दिला पाई थी।
फिलहाल ये car एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 5.85 लाख शुरु हो के 7.27 लाख की कीमत तक पहुँचती है, जबकी नवी मुंबई एक्स शोरूम के हिसाब से इसकी कीमत 5.73 लाख से शुरु होती है।
एक्स शोरूम पुणे मे यह car 5.85 लाख से ही शुरुआत होती है जो नई दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत के समान है,कंपनी का कहना है ये car आपको 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम है।
Hyundai Grand i10 Nios | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
अगर Maruti Suzuki के बाद किसी कंपनी का नाम car बेचने मे आता है तो वह Hyundai ही है,
हैचबैक श्रेणी मे Hyundai की i सीरीज काफी सालो से भारतीय बाजार मे बिक रही है जिसमे पहले Hyundai i10,ग्रैंड i10 और i20 शामिल हैँ इसी सीरीज़ मे Hyundai ग्रैंड i10 निओस को भारतीय बाजार मे ग्रैंड i10 की जगह संभालने के लिए कम्पनी ने साल 2019 मे उतारा था,यह car उन लोगो के लिए है जो कम कीमत मे ज़्यादा सुविधाएं प्राप्त करना चाहते हैँ और साथ ही उन्हें Maruti Suzuki से हट कर कोई जापानी कंपनी की car चाहिये, कंपनी ने इस car हुंडई i10 निओस के कुल 6,042 यूनिट्स अक्टूबर 2021 के समय दौरान भारत मे बेचे हैँ।
Hyundai i10 निओस की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 5.28 लाख से शुरु होती है,और अगर ऑटो एक्स की माने तो Hyundai i10 निओस की कीमत एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से 5.29 लाख से शुरु होती है।
ये भी पढ़ें : ये 4 car जनवरी 2022 में होंगी लॉन्च
Tata Altroz | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
Tata Altroz Tata कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक car है और हाँ इसे alto ना समझ लेना(मज़ाक था)
भारतीय कंपनी Tata Motors ने इस car को एक प्रीमियम हैचबैक श्रेणी मे उतारा है, यह car कई आधुनिक सुविधाओं के साथ आती है, ना सिर्फ इतना बल्कि सुरक्षा उपकारणों मे भी Tata की cars बहुत बेहतर विकल्प साबित होती हैँ और शायद इसी लिए Tata cars अब 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाली cars मे शामिल हो चुकी है, हमारी फेहरिस्त Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi मे ये car छठे क्रम पर आती है, Tata Altroz की बिक्री के कुल आंकड़े 5128 यूनिट्स हैँ।
एक स्त्रोत की माने तो Tata Altroz की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 5.85 लाख से शुरु होती है और एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से इसकी कीमत 5.85 लाख है जो के नई दिल्ली और नवी मुंबई के एक्स शोरूम कीमत मे कोई भी फर्क नहीं है।
Hyundai i20 | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
इस फेहरिस्त मे hyundai की एक नहीं बल्कि हैचबैक cars हैँ जिसमे अगली ग्रैंड i10 निओस और सातवे पायदन पर Hyundai i20 आती है,और ये car थोड़ी ज़्यादा पावरफुल इंजन के साथ आती है, अब आप ये समझ रहे होंगे के i10 निओस और i20 मे क्या फर्क है भला? तो हम आपको बता दे की यह car ज़्यादा पावरफुल परफॉरमेंस देने मे सक्षम है i10 निओस के मुक़ाबले, इस car Hyundai i20 के टॉप मॉडल मे आपको 1493cc का इंजन मिलता है जबकि i10 निओस मे सिर्फ 1197cc का इंजन मिलता है और क्यूबक कैपेसिटी की तरह ही ताकत के मामले मे i20 के इंजन i10 निओस से ज़्यादा बेहतर विकल्प है, और यही नहीं कीमत मे भी i20 ज़्यादा महंगी है i10 निओस से।
साल 2021 के अक्टूबर महीने मे Hyundai i20 के कुल 4414 यूनिट्स bike हैँ हाँ ये i10 निओस से तो कम हैँ लेकिन आंकड़े बुरे नहीं हैँ।
मिली गई जानकारी के अनुसार Hyundai i20 की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 6.91 लाख है और यही कीमत एक्स शोरूम नई मुंबई मे भी मानी गई है।
Tata Tiago | Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
अगर Tata Motors की बात की जाए तो अक्टूबर 2021 मे इस कंपनी को कहानी भी Hyundai जैसी ही है, इस कंपनी की भी 2 cars हमारी फेहरीस्त Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi मे शामिल हैँ, पर जब बात आती है कोनसा मॉडल ज़्यादा बिका तो वहां कसौटी मे थोड़ा सा अंतर देखने को मिलता है दोनों कंपनी की car बिक्री मे, अगर बात की जाए Tata टिआगो की तो यह car Tata की एक कम कीमत मे आने वाली हैचबैक car है जो ज़ाहिर करती है के ये Altroz से कम सुविधाओं और कम ताकतवर इंजन के साथ आती है, बात की जाये इस फेहरीस्त मे Hyundai vs Tata की तो Tata की प्रीमियम हैचबैक altroz ज़्यादा बिकी है कम कीमत वाली टिआगो की तुलना मे, अक्टूबर 2021 मे Tata टिआगो के कुल 4040 यूनिट्स बिके हैँ जबकि hyundai की बात की जाए तो उसकी कम कीमत मे आने वाली i10 निओस ज़्यादा बिकी है ज़्यादा कीमत वाली i20 से, Tata Motors एक ऐसी car निर्माता कंपनी है जो हर car श्रेणी मे सबसे तेज़ गति करती ही नज़र आती है बिक्री के लेहाज़ से।
Tata टिआगो हमारी फेहरिस्त Top 8 Most selling Hatchback cars in october 2021 Hindi
Me आंठवे क्रम पर आती है,आखिर Altroz क्यों पावरफुल है टिआगो की तुलना मे? तो हम आपको बता दे की Altroz मे आपको 1497cc का इंजन मिलता है जबकि टिआगो मे आपको सिर्फ 1199cc का इंजन मिलता है, अगर कीमत की बात की जाए तो Tata टिआगो एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से Tata टिआगो 5.0 लाख से शुरु होती है