Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में Pulsar N 150 को लांच कर पल्सर के दीवानों के लिए खुशखबरी दी है। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक Pulsar N 150 के समान ही मिलता जुलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी साल 2023 -24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल लॉन्च करेगी जिसमें से पहला एक Pulsar N 150 है। स्टाइलिश लुक शानदार माइलेज और टॉप क्लास फीचर्स के साथ नए अवतार में लांच हुई Pulsar N 150 की कीमत समेत सारी जानकारी लेते हैं।
Pulsar N150 features
इसमें टॉप क्लास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें टेकोमीटर और वेजल लेस डिजाइन वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है। बजाज बैक लिट स्विच गियर ,सेल्फ कैसलिंग टर्न इंडिकेटर और यूएसबी पोर्ट भी हो सकता है।
Pulsar N 150 Engine
इसमें 149.68 cc ,सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, यह इंजन 14.5 ps की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Pulsar N 150 लुक और डिजाइन
पल्सर N 150 का लुक काफी हद तक N 160 जैसा ही होगा। लेकिन इसका डिजाइन बदलने की उम्मीद है जैसे फ्रंट एलइडी हेडलैंप को हैलोजन हैंड लैंप से बदल दिया जाएगा वहीं पल्सर N150 में 17 इंच के एलॉय व्हील लगे होंगे।
Pulsar N150 Price & Mileage
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपए रखी है। Pulsar N150 की माइलेज 45 – 50 किलोमीटर प्रति लीटर रहने वाली है।