Nio पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े ऑटो निर्माता में से एक है | निओ एक बेहतरीन क्वालिटी की बैटरी और पावरफुल इंजन के साथ लांच हुई है | भविष्य में यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी जो सबसे ज्यादा रफ्तार और सबसे तेज रेंज वाली होगी |
निओ ढेर सारी लेटेस्ट फीचर्स और शानदार लुक के साथ मार्केट में उतरेगी निओ का मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कार से है |
Nio के लाजवाब फीचर्स
Nio की फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, वर्चुअल रियलिटी ,एंबिएंट लाइटिंग ,इंटीग्रेटेड ऑगमेंटेड रियलिटी और डॉल्बी एटमॉस सराउंड सिस्टम समेत कई खास फीचर्स है |
निओ का इंजन पावर और रेंज
निओ की इंजन पावर की बात करें तो यह कार कथित तौर पर फ्रंट में 150 kWh और रियर में 210 kW क्षमता से लेस मोटर के साथ आती है इतना ही नहीं 150 kWh क्षमता की बैटरी के साथ यह कार 1000 किलोमीटर से अधिक रेंज निकल सकती है|
पर्यावरण के लिए बेहतर है Nio कार
निओ की इलेक्ट्रिक कारें पारंपरिक कारों की तुलना में काफी कम उत्सर्जन करती है इसलिए यह पर्यावरण के लिए बहुत उपयुक्त मानी गई है। निओ इलेक्ट्रिक कार का मालिक बनकर आप पर्यावरण को हरा भरा रखने में एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं
निओ कार की प्राइस
चीन में नियो इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 39,03,264 यूऑन है जिसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 39 लाख रुपए से ज्यादा होगी ।