ओला ने लांच किया एक्टिवा की कीमत वाला S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने एस1 एक्स+ स्कूटर मॉडल पर करीब 20000 रुपए का भारी डिस्काउंट देने का एलान किया है।

यह स्कूटर अब आपको 1,09,999 रुपए के बजाय 89,999 रुपए की कीमत पर मिलेगी।

कंपनी ने यह डिस्काउंट ऑफर केवल दिसंबर महीने के अंत तक ही रखा है 

वही एक्टिवा की एक्स शोरूम प्राइस 82,045 - 91,235 तक है।

ओला का ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चल सकता है।  

ओला कंपनी ने इसमें 3KWH की बैटरी का इस्तेमाल किया है। 

8 हॉर्स पावर वाला यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 40 की रफ़्तार पकड़ लेता है। 

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।