MS Dhoni की नयी VVIP SUV कार ! जाने क्या है कीमत और फीचर्स?
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी चलाते हुए देखा गया है।
धोनी की नई जी-वैगन पर 0007 वाला वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट है।
मर्सिडीज जी क्लास को अक्सर "जी-वैगन" कहा जाता है। यह मॉडर्न ज़माने में रोमांस और लक्जरी का प्रतीक है।
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 में 4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन दिया है जोकि 577bhp और 850Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 9-स्पीड टॉर्क भी है।
फरवरी महीने में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G 63 की कीमत 75 लाख रुपये बढ़ा दी। नतीजतन, एमजी जी-वैगन की अभी एक्स-शोरूम कीमत 3.30 करोड़ रुपये है।
भारत में यह एसयूवी स्पेशल ऑर्डर पर आती है। भारत में इसका क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी के पास रोल्स रॉयस सिल्वर व्रेथ II भी हैं।
धोनी हार्डकोर ऑफ-रोडर्स हैं, इसलिए उनकी पसंदीदा गाड़ियों में रिस्टर्ड निसान जोंगा, हमर एच2 और जीप चेरोकी ट्रैकहॉक शामिल हैं
और स्टोरीज पड़ने के लिए
--> व्हील्स हिंदी
पर जाये