किआ की स्टार परफ़ॉर्मर सेल्टोस कंपनी के लिए बनी वरदान
किआ की सेल्टो कार की पिछले महीने अधिक सेल होने के कारण वह कंपनी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गयी है।
सेल्टोस की नवंबर 2022 के मुताबिक नवंबर 2023 की सेल में २5.85 % की वृद्धि हुई है।
इस साल सेल्टोस के 11,684 यूनिट्स बिके हैं जो पिछले साल 9284 ही थे
इस 5 सीटर SUV में 15 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।
ADAS के साथ सेफ्टी को बढ़ाते हुए 17 एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
इसमें 6 airbags के साथ Highline टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है जो सेफ्टी की फुल गॅरंटी देता है।
इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये तक जाती है ।
पिछले महीने सॉनेट के केवल 6433 और कैरेंस के 4620 यूनिट्स ही बिक पाए जो सेल्टोस के मुकाबले बहुत काम है।
और स्टोरीज पड़ने के लिए
--> व्हील्स हिंदी
पर जाये