BH सीरीज की नंबर प्‍लेट क्‍या है? किसे और कैसे मिलता है ये नंबर जानिए सारी बाते। BH सीरीज की नंबर प्‍लेट क्‍या है? किसे और कैसे मिलता है ये नंबर जानिए सारी बाते।

BH सीरीज की नंबर प्‍लेट क्‍या है? किसे और कैसे मिलता है ये नंबर जानिए सारी बाते। 

अब आप भी BH यानी भारत सीरीज की नंबर प्‍लेट ले सकते है। 

सरकार ने अब रेगुलर रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को भी BH सीरीज में लाने की सुविधा का दी है।

इस तरह की नंबर प्लेट का मकसद यह है की गैर-कार्गो वाहन के मालिक को दूसरे राज्य में जाने पर नई रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए पुनः आवेदन न करना पड़े।

मोटर वाहन धारा 47 के मुताबिक एक वाहन को दूसरे राज्य में 12 महीने तक चलाने की अनुमति देता है।

12 महीने के बाद, मालिक को अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन को नए राज्य में ट्रांसफर करना होता है जहां इसे चलाया जा रहा है।

वही BH सीरीज नंबर प्लेट मालिकों को रजिस्ट्रेशन को मूल राज्य से नए राज्य में ट्रांसफर करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

यह मुख्य रूप से सेना से जुड़े लोगों के लिए, या जो केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी हैं।

प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कंपनी की देश में चार या अधिक राज्यों में शाखा होनी चाहिए।