गाड़ी की नंबर प्लेट पर क्यों लिखा होता है A/F? गाड़ी की नंबर प्लेट पर क्यों लिखा होता है A/F?

कई वाहनों की नंबर प्लेट पर A/F लिखा होता है। लेकिन क्या आप इसका मतलब और कारण जानते हैं?

यदि किसी गाड़ी को टेंपरेरी नंबर नहीं दिया जाता है,तो उसकी नंबर प्लेट पर A/F लिखा जाता है।

A/F का मतलब होता है, ‘Applied for’ इसका मतलब यह है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के नए नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है।

जब तक गाड़ी का परमानेंट नंबर नहीं मिल जाता है, तब तक उसको नंबर प्लेट के A/F अप्लाइड फॉर लिखने की छूट दी गई है।

यदि आप A/F लिखी नंबर प्लेट की गाड़ी को एक सप्ताह से अधिक तक चलाते हो तो ऐसा करना गैर कानूनी है।

RTO ने आपको A/F लिखने की सुविधा सिर्फ उसे अवधि तक के लिए दी है,जब तक की आपको परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल जाता है।

यदि आप बिना नंबर की गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपको ₹10000/- तक जुर्माना या अपनी गाड़ी भी जब्त जा सकती है।

जो लोग लंबे समय तक अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F  लिखवाकर चलाते है उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 

टेंपरेरी नंबर को भी लम्बे समय तक चलना भी अपराद है। क्युकी ये ट्रेड सर्टिफिकेट नंबर होता है जो की डीलर को (RTO) द्वारा आवंटित की जाती है।