भारत देश की जानिमानी Bike निर्माता कंपनी जिसका नाम TVS है वह अभी अपनी एक 125cc bike को लॉन्च करने की फ़िराक़ मे है, और यह bike भारत मे पहले TVS Fiero 125 के नाम से जानी जाती थी।
भारतीय लोग जिन्हे स्टाइल, पावर और माइलेज के सही मेल वाली bike चाहिये होती है वह हमेशा 125cc सेगमेंट की bikes ही खरीदना पसंद करते हैं, 125cc सेगमेंट मे कई कम्पनियाँ अपनी bikes को जोरो शोरो से से बेच रही हैँ जिसमे जापानी कंपनी की दो bikes Honda SP 125, Honda CB Shine, भारतीय कंपनी Bajaj Auto की bike Bajaj Pulsar 125 और दूसरी भारतीय कंपनी Hero Motocorp की Hero Splendor 125 जैसी bike अभी 125cc सेगमेंट मे उपलब्ध हैं।
इसी सेगमेंट मे अब TVS भी अपनी 125cc bike लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम TVS Fiero 125 है, यह bike कुछ साल पहले भारतीय बाज़ारो मे बेचीं जाती थी, लगभग 1 साल पहले TVS ने Fiero नाम से भारत के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर किया था,जिसके बाद इसके लॉन्च की काफ़ी आशा की जाती थी।
नई TVS Fiero मे आपको 125cc का एयरकुलड सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मीलेगा जो 12bhp का बनाएगा और यह bike 5 स्पीड गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी।
इसमें आपको एक ड्रम ब्रेक वाला और दूसरा डिस्क ब्रेक वाला वेरिएन्ट मिलेगा, अगर मेरी मानो तो जो डिस्क ब्रेक वाला वेरिएन्ट होगा वह सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आयेग और यह डिस्क Bike के अगले व्हील मे दी जाएगी पिछले पहिये मे सामान्य रूप से ड्रम ब्रेक ही मीलेगा, इसका ड्रम ब्रेक वेरिएन्ट लगभग 70 हज़ार