कुछ अरसे से ये देखा गया है के भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक श्रेणी के वाहन काफी पसंद किये गए हैँ जिसकी वजह से क्रूज़र बाइक की बाइकस की बिक्री बढ़ी है, अब TVS भी इस श्रेणी में कूदने को तैयार है, पूरी जानकारी पाने के लिए यह पूरा लेखन पढ़ें।
दरअसल autocarindia ने एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें एक सामान्य क्रूज़र बाइक को दर्शाया गया है, यह एक पेटेंट तस्वीर है जिसमें बाइक के डिज़ाइन प्रकाशित किया गया है, Teambhp के दौरान यह पता चला है के यह TVS की एक नई क्रूज़र बाइक होने वाली है, कुछ वक्त से ये देखा गया है की क्रूज़र बाइक श्रेणी की बाइकस ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है खास कर Royal Enfield Meteor 350 ने, इस फेहरिस्त में Royal enfield की दो और बाइकस भी शामिल हैँ जिन्होंने अपनी अलग पकड़ बनाई हुई है एयर वह Classic 350 यानी बुलेट बाइक और Hunter 350 समेत बाइकस शामील हैँ, इसी को ध्यान में रखते हुए TVS भी कंपनी को टककर देने में इंट्रेस्टेड दिख रहा है।
अगर तस्वीर को गौर से देखा जाए तो इसमें आपको एक साधारण सी टेअरड्राप आक़ार वली फ्यूल टैंक दिखेगी, सामान्य क्रूज़र बाइक के जैसा ही हैंडलबार दिख रहा है, एक सिंगल पाइप वाला एक्सहास्ट मौजूद है और सादी सी हेडलाइट भी दिख रही है, इसके साथ ही तमाम कण्ट्रोल्स भी फिजिकल वाले ही दिख रहे हैँ जिनमें एल्युमीनियम फुटपेग्स, गियर लिवर और बड़ा सा इंजन दिख रहा है, इस तरह का डिज़ाइन सिर्फ एक क्रूज़र बाइक में ही होती हैँ, वैसे तो अभी इसके स्पेक्स और फीचर्स का पता नहीं चल पाया है मगर यह अंदाजा लगाया जा सकता है के इसमें शायद एक 350cc का सिंगल या ड्यूल सिलिंडर इंजन आ सकता है, अभी हाल ही में हमें पता चला था के एक प्रीमियम क्रूज़र बाइक कंपनी हार्ली डेविडसन भारत को अलविदा कह कर जा चुकी है, मगर अब TVS इस श्रेणी में हाथ आजमाना चाहता है।