Contents
भारतीय कार निर्माता Tata ने पिछले महीने ही अपनी बेहतरीन सेडान टैगोर कार का BS6 फेज़ 2 वेरिएट्स को लॉन्च किया था, इसके साथ ही अपनी एक हेचबैक कार Tata टिआगो को भी लॉन्च किया था, इस BS6 फेज़ 2 का लॉन्च होना एक खुशखबरी बना था क्यूंकि इन कार्स के लौच पर कंपनी ने ये दावा किया है के इनके माइलेज मे 1 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
मगर बात यहीं ओर नहीं रुकी थी बल्कि Tata ने आपके लिए एक और खुशखबरी भी सुना दी है, दरअसल Tata अपनी इस कार के नये अवतार के लिए कुछ बेहतरीन डिस्काउंट्स देने का भी दावा किया है, इस Tata Tigore सेडान के दोनों ही MT और AMT गियरबॉक्स विकल्पओं पर अलग अलग डिस्काउंट ऑफर्स दी गई हैँ, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने पर आपको तमाम जानकारी हासिल हो जाएगी।
Discounts on TATA Tigore MT variants in Hindi : Tata Tigore Discounts may 2023 in Hindi
मई के महीने मे Tata Tigore के तमाम MT वेरिएट्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स कुछ यूँ हैँ के इस पर आपको 20,000 रूपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है,कंपनी 10,000 रूपये का बोनस 5,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है, इस हिसाब से Tata Tigore MT वेरिएट्स पर कुल 35,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Discounts On Tata Tigore AMT Variants In Hindi : Tata Tigore Discounts may 2023 in Hindi
Tata Tigore AMT वेरिएट्स पर डिस्काउंट कुछ इस प्रकार से है के इस पर आपको 15,000 रूपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है,और साथ ही इन वेरिएट्स पर आपको 10,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, इस हिसाब से इस सेडान Tata Tigore AMT वेरिएट्स पर कुल 30,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
खबर का स्त्रोत : CarWale