भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड का नया बाइक लॉन्च मतलब नया धमाका । इस धमाके वाली बाइक युवाओं को आकर्षित करेगी। अब रॉयल एनफील्ड का नया बाइक शॉटगन 650 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है।
शॉटगन 650 मजबूत और दमदार बाइक है।शॉटगन 650 के कस्टम शेड,कस्टम प्रो,कस्टम स्पेशल ये तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें गोल हैडलाइट बुलेट स्टाईल के टर्न इंडिकेटर्स, दो साइलेंसर और सिंगल सीट उपलब्ध है।
शॉटगन 650 की शुरू में एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये पेश किया है। इसकी टॉप मॉडल के लिए 3.73 लाख रुपये बताईं गईं हैं। इसका लुक और डिजाइन बाबर स्टाईल और बेहतरीन है।इस बाइक को तगड़ी और ओल्ड स्कूल लुक देने में बहुत से पुर्जों का योगदान है।
शानदार फीचर्स
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।इस बाइक को पुरी तरह LED लाइटिंग दिया है।साइड स्टैंड कट ऑफ और सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 के साथ सुपर मीटीओर 650 भी लॉन्च किया है। दोनों बाइक में सेम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू,शीटमेटल ग्रे और स्टेंसिल व्हाइट ये चार कलर शॉटगन में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही इस गाड़ी का मुकाबला जावा 420 बॉबर से होने वाला है।
शक्तिशाली और दमदार इंजन
नई शॉटगन 650 के साथ एनफील्ड ने 648cc का पैरेलल ट्विन, ऑइल कूल्ड इंजन दिया है। ये दमदार इंजन 46.40 bhp ताकत और 52.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स लेंस किया है।
फ्रंट साइड में USD फोकर्स और बॅक में डुअल शॉक्स दिए गए हैं। फ्रंट और बॅक पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। इससे तेज रफ्तार में भी काबू पा सकते हैं।इसका वजन 240 किलोग्राम है। शॉटगन 650 में 13.8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका लुक, फीचर्स, इंजन, मायलेज और रापचीक रफ्तार से युवा पीढ़ी को आकर्षित करेगी।