आप बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को तो जानते ही होंगे, बल्कि ये कहना सही होगा के आप जानते हो, रणबीर कपूर बेटे हैँ पूर्व अभीनेता ऋषि कपूर साहब के, इन्होने साल 1999 मे बनी फ़िल्म “आ अब लौट चलें” मे असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी, इसके बाद साल 2009 मे बनी फ़िल्म “सांवरिया” मे मुख्य कलाकार का किरदार निभाया था, फिलहाल रणबीर कपूर की नेट वर्थ 800 करोड़ रुपये है, इनका कार कलेक्शन जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Ranbir Kapoor Car Collection 2023 In Hindi
लैंड रोवर कंपनी की ये रेंज रोवर एक 5 सीटर कार है, यह कार कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पसंदीदा कार के रूप मे उभर कर आती है, इसी तरह लोकप्रिय अभिनेता रणबीर कपूर के कार कलेक्शन मे भी इसका शुमार है।
रेंज रोवर स्पोर्ट्स मे आपको 3 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है पावर बनता है लगभग 296bhp का और 400nm का पीक टॉर्क़ बनाता है, इस कन्फिगुरेशन के साथ यह कार 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुँच जाती है, बताया जा रहा है के यह कार शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टोस्पीड मात्र 7.2 सेकंड मे प्राप्त कर लेती है।
अगर कीमत की बात की जाए तो साल 2022 मे Land Rover Range Rover Sport की कीमत 1.43 करोड़ रूपये थी लेकिन अब इसकी कीमत पहले के मुक़ाबले बढ़ चुकी है,अब साल 2023 मे Range Rover स्पोर्ट्स की कीमत एक्स शोरूम मुंबई के हिसाब से 1.98 करोड़ रूपये से शुरू होकर 2.22 करोड़ रूपये तक पहुँचती है।
2. Audi A8L | Ranbir Kapoor Car Collection 2023 In Hindi
Lauxury कार्स की बात हो और ऑडी की बात ना हो, भला ये कैसे हो सकता है? रणबीर कपूर के इस कार कलेक्शन मे Audi A8L भी शामिल है जो के एक लक्ज़री सेडान कार है, ये लक्ज़री सेडन यानि ऑडी A8एल 4.0 लीटर यानी 4,000cc के V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 563 बीएचपी का पावर बनाता है और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है।
यह लक्ज़री सेडान कार इस V8 इंजन की मदद से 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को छू लेती है और इसके साथ ही यही कार 0 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 100किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को मात्र 4.5 सेकंण्ड्स मे पहुँच जाती है, यह आंकड़े एक साधारण शख्स के लिए काफी ज़्यादा हो सकते हैँ मगर एक प्रीमियम कार के चालक या मालिक के लिए यह आंकड़े आम हैँ।
यह कार Audi A8L फिलहाल एक्स शोरूम नई मुंबई के हिसाब से 1,62,57,000 रुपये मे मिलती है, अगर देखा जाए तो ऑडी A8एल अपनी इस कीमत के सेगमेंट मे लक्ज़री सेडान के तौर उभर के सने आती है, बेहतरीन लुक्स, गजब का पॉवरफुल इंजन और ऑडी की ब्रांड वैल्यू एक अलग ही छाप बनता है।
3. Range Rover Vouge | Ranbir Kapoor Car Collection 2023 In Hindi
इस फेहरिस्त मे Land rover कंपनी की ओर से आने वाली ये कार यानि Range Rover Vogue दूसरी लक्ज़री कार है, यह Land Rover Vogue एक लक्ज़री 5 सीटर SUV कार है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए के Land Rover कार ब्रांड हमारे भारतीय टाटा कार ब्रांड का ही एक सब-ब्रांड है जो के लक्ज़री कार्स बनता है और इस कंपनी की कार्स ज़्यादातर यूरोपीय बाजार मे बिकती है।
इस Range Rover Vogue car मे आपको एक 3.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन मिलता है जो के पावर बनता है 394 बीएचपी का मैक्सिमम पावर बनाता है, इसके टॉर्क़ पर अलग अलग राय मिलती है, अगर Zigwheels की मानें तो यह इंजन 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, इस कार मे 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया गया है।
इस कार की मैक्सिमम टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीँ यह luxury car 0 किलोमीटर प्रति घंटा से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति को मात्र 7.4 सेकंण्ड्स मे छू लेती है, फिलहाल इस car की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम नई मुंबई के हिसाब से 2.83 करोड़ रूपये रखी गई है, इसके अलावा इसके ऊपरी वेरिएट्स की कीमत इससे ज़्यादा हो कर 4 करोड़ तक पहुँचती है।
4. Mercedes Benz G 63 AMG (G Wagon) | Ranbir Kapoor Car Collection 2023 In Hindi
Ranbir Kapoor ke car collection मे अगली यह Car ऑस्ट्रियन Car निर्माता Mercedes Benz की तरफ से आती है,इसका नाम Mercedes Benz G क्लास है,इसकी शुरुआत सन 1970 से हो चुकी थी और अब तक इसके अलग अलग वेरिएट्स लॉन्च हो रहे हैँ और ये हित car मानी जाती है, इसके अलावा इसके ज़बरदस्त लुक्स की वजह से इसे माफिया car की उपाधि भी मिली हुई है।
वैसे तो Mercedes AMG G Class मे दो वेरिएँट्स हैँ जिनमे Mercedes Benz G 63 AMG और Mercedes Benz AMG G 350D 4Matic शामिल हैँ, लेकिन रणबीर कपूर के car कलेक्शन मे Mercedes Benz G63 AMG मौजूद है, Merecedes Benz G series की इन दोनों वेरिएट्स की तमाम कार्स को Mercedes Benz G Wagon (जी वेगन) के नाम से भी मेटिक जाता है।
इस luxury Mafia SUV कार Mercedes G63 AMG मे आपको 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 577bhp का वहीँ 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है,इसमें आपको 9 स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन मिलता है और इस मेल के साथ इस कार मे 220 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है और 0 किलोमीटर प्रति घंटा से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को मात्र 4.5 सेकंण्ड्स मे प्राप्त कर लेती है, फिलहाल इस माफिया कार Mercedes Benz G63 AMG की कीमत एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से 3.30 करोड़ रूपये रखी गई है।
5. Audi R8 | Ranbir Kapoor Car Collection 2023 In Hindi
किसी फिल्म स्टार की बात हो और स्पोर्ट्स कार का ज़िक्र ना हो ये तो हो ही नहीं सकता और अगर बात की जाए Ranbir Kapoor car collection की तो इस फेहरिस्त मे आख़री और एक लौटी स्पोर्ट्स car है ये Audi R8 कार,इसका डिज़ाइन किसी टिपिकल स्पोर्ट्स कार की तरह ही है जो की इसे काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक प्रदान करता हैँ, इस स्पोर्ट्स कार मे आपको 5.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 602bhp का पोक़ीर बनाता है और टॉर्क़ बनाता है 560 न्यूटन मीटर का।
एक टिपिकल स्पोर्ट्स कार होने की वजह से Audi R8 स्पोर्ट्स कार की ऊंचाई (हाइट) मात्र 1,249 सेंटीमीटर रखी गई है जिससे एरो डायनामिक्स को बेहतर किया जा सके और इसी वजह से स्पीड बधाई जा सके इसी वजह से स्पोर्ट्स कार्स की हाइट काफी कम रखी जाती है, इस पावरफुल इंजन और डिज़ाइन के मेल की वजह से यह कार 330 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है वहीँ यह कार 0 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 100किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को मात्र 3.2 सेकंण्ड्स मे छू लेती है।
यह Audi R8 स्पोर्ट्स कार एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से 2.59 करोड़ रूपये से शुरू हो कर 3.10 करोड़ तक पोहँचती है, हालाकि सारे RTO टैक्सज़और अन्य टैक्सज़ मिला कर इसकी भी कीमत ऑनरोड बढ़ जाती है ठीक उसी तरह जिस तरह हर वाहन के साथ होता है,हम आपको बता दें की इस आर्टिकल मे तमाम कार्स की कीमतें सिर्फ एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से ही बताई गई हैँ क्यूंकि Ranbir Kapoor मुंबई मे ही रहते हैँ तो हमने ये अनुमान लगाया के नवी मुंबई की कीमतें एक बेहतर विकल्प है।