Pure EV ने 120km की बेहतरीन रेंज वाले एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G ko लॉन्च कर दिया है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने काम दाम में अच्छी रेंज प्रदान और अच्छे फीचर्स देने का दावा किया है। जो आरामदायक सवारी अनुभव देने के साथ भारतीय स्थितियों को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन किया गया है।
Pure EV ePluto 7G की रेंज क्या रहेगी?
Epluto 7G एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।और इसकी बैटरी रेंज लगभग 90-120 किलोमीटर है।
Pure EV ePluto 7G कितने पॉवर में मिलेगी?
Pure EV ePluto 7G की पॉवर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर जो 2200 वाट की पीक पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
और इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V की बैटरी का इस्तमाल गया है।इसे चार्ज होने में सिर्फ 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
Pure EV ePluto 7G Cruiser price
भारत में इसकी कीमत आम लोगो के बजट के मुताबिक तय की गई है,इसकी कीमत सिर्फ 75,210 रुपए रखी है।
Pure EV ePluto 7G EMI प्लान?
भारतीय बाजार में इप्लूटो 7G अगर आप फाइनेंस प्लांट की सुविधा पर खरीदना चाहते है तो मात्र 10,000 रुपए जमा करके अपने घर ले जा सकते हैं और हर महीने आपको किस्त 2330 रुपए की भरनी पड़ेगी।