Contents
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की ओर देखा जाए तो हर दिन ये सुनने को मिलता है के कहीं ना कहनी बढ़ावा हो रहा है, इसी दौरान वाहन निर्माता कंपनियो ने एक नया उपाय ढूंढ निकला है,ऐसे मे विधुयत फ्यूल(Electric फ्यूल व्हीकल) आजकल काफी चर्चा बटोर रहे हैं वहीँ Electric scooter की मांग दिन ब दिन बढ़ रही है।
इसी के चलते कई भारतीय कम्पनिया इस नये प्रोजेक्ट मे शामिल ही चुकी हैं।
जहाँ भारतीय कंपनियाँ जैसे के Bajaj, Ather ,TVS और Hero पहले ही अपने इलेक्ट्रिक scooter बना कर बेच रही हैं वहीँ अब नई भारतीय कंपनी OLA भी अब इस रेस मे अपने OLA electric scooter के साथ कूद चुकी है।
कैब सर्विस देने वाली भारतीय Ola कंपनी का यह वाहन निर्माण मे पहला योगदान है, इससे पहले इस भारतीय कंपनी Ola ने कैब सर्विस मे राष्ट्रीय और आंतर राष्ट्रीय स्तरों पर उबेर जैसी विदेशी कैब सर्विस कंपनी की नाक मे दम करके रखा हुआ है इसी से आगे चलके Ola ने एलक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया मे अपना नाम कार लिया है, और खबर ये है की यह भारतीय कंपनी Ola जल्द ही ऍबे इलेक्ट्रिस scooter को भारतीय और आंतर राष्ट्रीय बाज़ारो मे पेश करेंगी।
निर्माण
फ़िलहाल Ola electric scooter के लिए तमिलनाडु अपना एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार करने मे लगा है जिसके बारे मे यह बताया जा रहा है के लगभग 10,000 लोगो को एम्प्लोयी किया जायेगा(काम दिया जायेगा) और Ola अपनी एडवांस्ड AI (आर्टिफिशल इंटेलेजन्स) पर आधारित कार्य से लगभग 25,000 electric मोटर्स प्रति दिवस बनाने की सोच रहा है और इस टेक्नोलॉजी के तहत 25,000 स्कूटर्स को 1 दिन मे बनाने की क्षमता है पर अगर खुदा ना खस्ता अगर ज़्यादा से ज़्यादा 2 दिन से ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा, और यह कंपनी यह भी दावा किया है के इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मे 2 लाख यूनिट्स का निर्माण किया जा सकेगा।
OLA कंपनी का यह कहना है के वे 1 लाख चार्जिंग स्टेशन्स भारत मे लगाएंगे लगभग 400 शहरों मे, जिनमे से कई चार्जिंग पॉइंट्स हाइपर चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे और यह बड़े शहरों मे लगेंगे जिन्हे “Metro City” की उपाधि मिली हुई है।
वेरिएँट्स
OLA इस scooter को तीन अलग अलग वेरिएँट्स मे लॉन्च करेगा जिसमे एक पहला वाला सामान्य वेरिएन्ट 2 किलो वाट motor के साथ आएगा जो 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को तय कार पायेगा,
OLA scooter का दूसरा और मध्यम वेरिएन्ट 4 किलो वाट motor के साथ मीलेगा जो 70 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तय करने मे सक्षम होगा।
और इसका तीसरा और सबसे बेहतर जो के इसका सबसे महंगा वेरिएन्ट होगा उसमे आपको 7 किलो वाट की motor मिलेगी जो इसे 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को प्राप्त करने मे मदद करेगी लेकिन अगर हक़ीक़ी तौर पर देखा जाए तो electric स्कूटर्स 130 से 150 किलोमीटर तक जा पाते हैं।
OLA Electric scooter कितना माइलेज दें पाएगी?
OLA कंपनी का कहना है के ये SCOOTER आपको एक चार्ज पर 240 किलोमीटर तक ले जानें मे सक्षम है लेकिन ये याद रहे के ये माइलेज तभी मुमकिन है जब इसकी रफ़्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रखी जायेगी।
OLA Scooter मे कितना चार्जिंग का समय (Charging Time) लगेगा?
अगर News18 की माने तो सामान्य चार्जिंग station पर ये OLA electric Scooter 0-100% चार्ज होने मे 2:30 (ढाई घंटे) लगेंगे, अगर इसे हाइपर चार्जिंग स्टेशन से चार्ज करें तो 0-50% होने मे सिर्फ 18 मिनट लगेंगे,
और हाँ इसे सामान्य चार्जर से भी घर बैठे चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स(सुविधाएं)
अगर सुविधाओं की बात की जाए तो OLA electric Scooter मे आपको 7″ (सात इंच) की डिस्प्ले मिलेगी जो ज़रूरी जानकारी आपको मुहैया कराएगी aur साथ ही जीपीएस नेवीगेशन की भी सुविधा इसमें आपको मिल जाएगी।
वैसे देखा जाए तो इसमे आपको एक स्मार्टफोन वाले सभी ज़रूरी फीचर्स भी मिल जायेंगे अभी तक आपने स्मार्ट वॉच(स्मार्टफोन वाली घड़ी) देखि होगी लेकिन हम इस scooter को स्मार्ट scooter ही कहेँगे क्यूंकि पेशे से तो ये एक scooter है पर इसमें आपको स्मार्टफोन वाले फीचर्स जैसे के यूट्यूब और कालिंग आदि सुविधाएं मिल जाती हैं।
और यही नहीं अगर आपके scooter मे कोई खराबी आती है तो ये आपको नोफिकेशन के जारीये खबर कार देगा ठीक वैसे ये कंपनी के सर्विस सेंटर को भी एक नोटिफिकेशन के ज़रिये खबर कार देगा।
इसमें आपको की लेस्स इग्नूशन की सुविधा मिलती है और साथ ही इसमें आपको “फाइंड माय scooter” का भी फीचर मिलता है।
OLA Electric Scooter की कीमत क्या होगी?
News18 की खबर के अनुसार इसकी कीमत 1 लाख से लेकर 1.20 लाख होने का अनुमान लगाया जा रहा है इसके अलावा इसकी कीमत पर अलग राजयों के electric व्हीकल पॉलिसीज के हिसाब से और FAME 2 पर आधारित हैं, इन पॉलिसीज के चलते ये बताया जा रहा है के इसकी कीमत मे लगभग 35,000INR (डिस्काउंट) कटौती की जा सकती है,
OLA Electric scooter को बुक करने के लिए इनकी ऑफिसियलि वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और बुकिंग की फीस 499INR है, जब आपको scooter मिल जायेगा तब ये बुकिंग वाले पैसे वापस कार दोए जायेंगे।
ये भी पढ़ें : भारतीय इलेक्ट्रिक मोपेड Nahak Exito Solo हुआ लॉन्च