Nissan GTR R35, यकीन मानिये के यह कार कोई आम स्पोर्ट्सकार नहीं है, इसने स्पोर्ट्सकार इंडस्ट्री में कई अटूट रिकार्ड्स बनाये हैँ जिन्हें तोडना किसी भी कार कंपनी के लिए काफी मुश्किल या यूँ कहिये नामुमकिन है, आज हम आपको इस Nissan GTR R35 कार के बारे में कुछ तथ्य बताएँगे साथ ही बड़े शहरों में इस कार की कीमत का मुज़ाहिरा भी करेंगे।
भारत मे आगमन | Some Facts About Nissan GTR R35 in Hindi
Nissan इंडिया ने इस कार को साल 2016 के दिसंबर महीने में लॉन्च किया था और उस वक़्त इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रूपये रखी गई थी, उस वक़्त बस कुछ ही यूनिट्स के साथ इस कार को भारत में उपलब्ध किया गया था, इसके लॉन्च के बाद भारत के पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस कार को ख़रीदा था, मगर मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो साल 2011 में ही इस कार को खरीद लिया था, क्यूंकि भारत से पहले वश्विक बाज़ारों मे इस लॉन्च किया जा चूका था और सचिन तेंदुलकर ने इस भारत में इम्पोर्ट करवाया था हलाकि उन्होंने कुछ समय के बाद इसे बेच भी दिया था।
नाम और इतिहास | Some Facts About Nissan GTR R35 in Hindi
इस कार का इतिहास काफी रोमांचक है, क्यूंकि इस कार को 50 के दशक में ही पहली बार लॉन्च किया गया था, जी हाँ तब इस कार को स्काईलाइन GTR के नाम से जाना जाता था और फिर इस स्काईलाइन नामक कम्पनी को किसी और जापानी कंपनी ने खरीद लिया था जिसका नाम प्रिंस मोटर्स था, इसके बाद साल 1969 में “डेट्सन” नामक कम्पनी ने इस कम्पनी को ख़रीदा और फिर डेटसन कंपनी का नामांतर हुआ जिसके बाद यह कंपनी “Nissan” नाम से जानी जाने लगी, और तब इसी तरह कार का नाम Nissan GTR रखा गया और तब से लेकर आज तक इसी नाम से इस कार को जाना जाता है, जिस कार की आज हम बात कर रहे हैँ वह फिलहाल Nissan GTR R35 के नाम से जानी जाती है।
इसके बाद 90s के दशक में इस Nissan GTR R35 कार को ऑस्ट्रेलिया में रेसिंग इवेंट्स में उतारा गया, उस ऑस्ट्रेलियाइ रेसिंग इवेंट में यह कार काफी धूम मचा रही थी और हर रेस में विजयी बनती जा रही थी, इसके चलते इस कार ने ऑस्ट्रेलियाइ बाजार में अपना शोरा बना लिया था
जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया में इस कार को “गोडजिला” की उपाधि डी गई और साथ ही इसे “दी मॉन्स्टर फ्रॉम जापान” के नाम से भी नावाज़ा गया स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में जिसका मतलब जापान से आया हुआ राक्षस होता है, इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाइ बाजार के बाद वश्विक बाज़ारों में इसका चर्चा फैला और वश्विक बाज़ारों में इस कार की मांग बढ़ने लगी, देखते देखते यह कार विश्व की सबसे प्रख्यात कार बन चुकी थी, जब ये लॉन्च हुई थी तब यह एक सेडान कार के तौर पर लॉन्च हुई थी मगर अब यह एक 4 सीटर कोप कार के रूप में नज़र आती है।
साल 2016 में जब इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था तब दुनिया में इस कार के सिवा कोई एक भी ऐसी स्पोर्ट्सकार मौजूद नहीं थी जो मात्र 2.7 सेकंण्ड्स में 0 किलोमीटर प्रतिघण्टा से 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा की गति को छू जाए, इसमें 3.8 लीटर इंजन आता था जो के स्पोर्ट्सकार इंडस्ट्री में काफी तहलका मचा चूका था, इसके बाद किसी प्राइवेट कंपनी ने इसके इंजन में कुछ बदलाव किये और इस कार को दुनिया की सबसे तेज़ बाइक कही जाने वाली Kawasaki Ninja H2R से रेस करवाई गई जिस बाइक की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रतिघण्टा है, जब रेस शुरू हुई तब कम वाजनी होने के कारण Kawasaki Ninja H2R शुरुआत में आगे निकल गई लेकिन कुछ समय बाद इसी ड्रैग रेस में Nissan GTR R35 ने बाज़ी अपने नाम कर ली, इस बात की पुष्टि करने के लिए आप Nissan GTR vs Kawasaki Ninja H2R का वीडियो देख सकते हो।
एक रिसर्च के दौरान CarDekho से खबर मिली है की इस कार का एक रिकॉर्ड भारत देश से भी जुडा हुआ है, दरअसल साल 2017 में भारतीय गणतंत्र दिवस का अवसर था, भारत के उस 68वे गणतंत्र दिवस को मानाने हेतु Nissan ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना कर दुनिया की आश्चर्यचकित कर दिया था, राजस्थान की “सांभर“ नामक सुखी नदी में 2.7 किलोमीटर का हिस्सा कवर करके Nissan GTR R35 ने भारत के नक्शे का चित्र बनाया था जिसके दौरान Nissan GTR ने अपना नाम लिमका बुक नामक वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में अपना नाम दर्ज करवाया था जिसमें Nissan GTR को “World’s Largest Outline of a Country’s Map” बनाने वाले के ख़िताब से नावाज़ा गया था, इस रिकॉर्ड के नाम को अगर हिंदी में अनिवाद किया जाए तो इसका मतलब “देश के मानचित्र की विश्व की सबसे बड़ी रूपरेखा” होता है, यह ना सिर्फ Nissan कार कंपनी का रिकॉर्ड था बल्कि इस रिकॉर्ड में भारत का नाम भी शामिल था, इसके चलते भारत और Nissan GTR R35 ने एक बड़ा इतिहास रचा है।
Nissan GTR R35 के फीचर्स, स्पेशफिकेशन्स और कीमत की चर्चा | Some Facts About Nissan GTR R35 in Hindi
रिसर्च करने के बाद यह जानकारी मिली है की CarDekho के मुताबिक यह Nissan GTR R35 BS4 कार में एक 3.8 लीटर का 6 सिलिंडर वाला टर्बोचार्जड DOHC V6 इंजन मिलता है जो के पावर बनाता है 562.20 बीएचपी का 6,800आरपीएम पर वहीँ टॉर्क़ बनाता है 637 न्यूटन मीटर का 3,300आरपीएम पर, इस कार की टोस्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा आँकी गई है वहीँ यह कार 0 मिलोमीटर प्रतिघण्टा से 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा की गति को मात्र 2.7 सेकंण्ड्स में प्राप्त कर लेती है, इसके साथ 6 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार Nissan GTR R35 में आपको 8.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज मिलता है वहीँ 74 लीटर इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी है, अगर 8.4 किलोमीटर प्रतिलीटर से हिसाब लगाया जाए तो फुल टैंक होबे पर यह कार लगभग 621.6 किलोमीटर तक जा सकती है, इस कार की डीग्गी में कुल 315 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, अगर डायमेंशन्स की बात की जाए तो इस कार की लम्बाई 4,710mm, चौडाई 1,895mm, ऊंचाई 1,370mm है वहीँ व्हीलबेज़ यानी अगले और पिछले पहियों के बिच अंतर 2,780mm आँका गया है, इसके आलावा इसका ग्राउंड क्लियरन्स 100mm से 110mm नापा गया है, यह Nissan GTR R35 1,187 किलोग्राम वज़नी है।
अगर एलक्ट्रॉनिक्स और सुरक्षा उपकरणों की बात की जाए तो Nissan GTR R35 में आपको 6 एयरबैग्स मिलते हैँ, इसके आलावा एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीटबैल्ट वार्निंग, क्रूज कण्ट्रोल, अगली ओर पिछली जानिब पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, रिमोट सेंट्रल लोकिंग, सीटबैल्ट प्रीटेशनर्स, कार्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल इमोबीलाइज़र, आइसोफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इमरजेंसी रियर ब्रेकर लाइट, एक्टिव नॉइस कैंसलेशन और एक्टिव साउंड इन्हेसमेंट जैसी सुविधाएँ मिलती है।
इस Nissan GTR R35 कार की अगली तरफ डबल विसबोन ससपेंशन मिलते हैँ अडापटिव डैमपिंग सिस्टम के साथ वहीँ पिछली ओर मल्टीलिंक सस्पेंवंशंस मिलते हैँ जो भी अडापटिव डैमपिंग सिस्टम के साथ आते हैँ, कार के आगे और पीछे 20 इंच के फोर्जड एल्युमीनियम से बने हुए पहिये (wheels) आते हैँ, कार के अगले टायर 255 सेक्शन के हैँ जबकि पिछले टायरस 285 सेक्शन के दिए गए हैँ, कार में ब्रेम्बो द्वारा बनाये गए फुलफ्लॉट क्रॉस ड्रिल्ड रोटोर ब्रेक्स दिए गए हैँ जिनमें अगली तरफ 380mm ब्रेक्स दिए गए हैँ 6 पिस्टन कैलीपर्स के साथ वहीँ कार की पिछली ओर 390mm के ब्रेक्स दिए गए हैँ 4 पिस्टन कैलीपर्स के साथ।
Nissan GTR R35 का लाइटिंग सिस्टम और एक्सटेरियर फीचर्स
Nissan GTR R35 में आपको अगली तरफ हाइपर LED मिलती हैँ जो काफी हद तक अंधेरा गायब करने का कम करती है, इसमें आपको LED DRLs, कार्नरिंग के लिए बल्ब लैंप्स, फॉलो मे होम लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल और रीट्रेकेबल ORVM शीशे, धूप से आरक्षण देने वली खिड़कियां, फ्रेमहिन द्वार, सेंट्रल लोकिंग, LED टेल लाइट्स, तीसरी ब्रेक लाइट, शार्कफिन एन्टेना, अगली और पिछली ओर डीफोगर्स, पावर बूटलीड ओपनिंग, एक फिक्स किया हुआ पिछला स्पोयलर, कार्बन फाइबर से बना हुआ पिछला डिन्फूज़र और क्वाड़ (चार) एक्सहास्ट पाइप्स मिलती हैँ जिनमें दोनों तरफ दो दो पाइप्स विभाजिद की गई हैँ।
इस Nissan GTR R35 कार के इंटीरियर में द्विरंगीय (Dualtone) फिनिश डी गई है और इसमें ज़्यादातर चमड़े (Leather) का मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, इंटीरियर ट्रिम कार्बन फाइबर के हैँ,गियर नोब चमड़े (Leather) का दिया है, इसका आलावा चाविहीन चालू/बंद सिस्टम, 2 जोन आटोमेटिक एयर कंडीशनर, अगले रोव के लिए 2 जोन टेम्प्रेचर कण्ट्रोल फैन, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर्स, अगली ओर केबिन लैंप्स, दो अगले और एक पिछला यानी 3 कपहोल्डर्स, कुछ ज़्यादा जगह वाले अगले आर्म रेस्ट, पावर सॉकेट, युसबी/औक्स, ऑटो डिंमिंग IRVM, वन टच पावर विंडोज और इलेक्ट्रिक असिस्टेड पावर स्टीयरिंग व्हील मल्टीफंक्शनल सिस्टम के साथ दिया गया है और साथ ही एडजस्टेबल टेलीस्कॉपिक स्टीयरिंग सिस्टम भी दिया गया है, और इसके आलावा मैन्युअल इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक मिलता है, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज और इंजन टेम्प्रेचर गेज एनालोग सिस्टम में मिलता है, साथ ही इस कार में गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्टिंग इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, AV स्पीड, AV फ्यूल कंज़प्शन, फ्यूल रेंज, लौ फ्यूल वार्निंग और डोर AJAR वार्निंग भी वगैरह इंटीरियर फीचर्स में शामिल है, वहीँ इस Nissan GTR R35 में काफी प्रीमियम चमड़े की बनी हुई (Leather) सीट्स भी दी गई हैँ।
Nissan GTR Price in Top Cities of India In Hindi | भारत के बड़े शहरों में Nissan GTR R35 की मुख़्तलीफ कीमतें
नई दिल्ली (New Delhi)में Nissan GTR R35 की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से 2.12 करोड़ रूपये है जबकि टैक्सज लगने के बाद यह कार को 2.48कटौड ऑनरोड पड़ने वाली है।
नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक्स शोरूम के अनुसार से Nissan GTR की कीमत 2.43 करोड़ रूपये है जबाकी सारे टैक्सज लगने के बाद कार की ऑनरोड कीमत 2.51 करोड़ रूपये तक पहनच जाती है।
पुणे (Pune) में एक्स शोरूम के मुताबिक Nissan GTR R35 की कीमत 2.12 करोड़ रूपये से शुरू हो कर सारे टैक्सज़ लगने के बाद ऑनरोड के हिसाब से कार की कीमत 2.43 करोड़ रूपये तक जाती है।
सूरत (Surat) में Nissan GTR R35 की एक्स शिवरूम कीमत 2.12 करोड़ रूपये है वहीँ सारे टैक्सज जोड़ने के बाद इसकी ऑनरोड कीमत 2.45 करोड़ रूपये तक पुहंचती है।
अहमदाबाद (Ahmedabad) में इस Nissan GTR R35 की एक्स शोरूम कीमत 2.12 करोड़ रूपये रखी गई है और सभी टैक्सज लगने के बाद Nissan GTR R35 2.45 करोड़ रूपये की ऑनरोड कीमत पर मिलती है।
चेन्नई या मद्रास (Chennai aka Madras) में Nissan GTR R35 कार की कीमत एक्स शोरूम के लेहाज़ से 2.05 करोड़ रूपये है वहीँ टैक्सज लगाने के बाद यह कार 2.45 करोड़ रूपये की ऑनरोड कीमत पर मिल जाती है।
बेंगलुरु या बैंगलोर (Bengaluru or Banglore) में Nissan GTR R35 की कीमत में थोड़ा डाउट है, क्यूंकि carwale के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.65 करोड़ है और ऑनरोड कीमत 2.66 करोड़ है मगर दूसरी तरफ carandbike के अनुसार Nissan GTR R35 की एक्स शोरूम कीमत 2.05 करो रूपये है और इसकी ऑनरोड कीमत 2.51 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
कलकत्ता (Kolkata) में carandbike के अनुसार Nissan GTR R35 की कीमत 2.05 करोड़ रूपये है और टैक्सज लगने के बाद इसकी ऑनरोड कीमत 2.15 करोड़ रूपये रखी गई है, लेकिन Carwale के मुताबिक 2.35 करोड़ से लेकर 2.45 करोड़ तक पुहंचती है।
जलंधर (Jalandhar) में Nissan GTR R35 की कीमत CarTrade के अनुसार 2.12 करोड़ रूपये ऑनरोड कीमत 2.40 करोड़ रूपये बताई गई है, कीमत के बारे में जितनी जानकारी हमें मिली वही हम बता रहे हैँ, वास्तविक कीमत में फर्क हो सकता है इस लिए आप अपने शहर के डीलर से सम्पर्क करें।
अगर हमारी दी गई जानकारी में कोई गलती हुई हो तो क्षमा करन, इस आर्टिकल को लिखने में हमें काफी मेहनत और वक्त लगा है, आपसे गुज़ारिश है के आप इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी ज़बरदस्त जानकारी लाते रहें, धन्यवाद।