ग्राहक नई कार खरीदने से पहले जरूर कीमत, मायलेज, फीचर्स,लुक और कम्फर्ट पे जरूर ध्यान देते हैं। आज दो कार में कैसे करेगे तुलना क्या क्या खास चीजें देखना चाहिए। आईए जानते हैं।
Hyundai Creta और Kia Seltos दोनों में क्या है खास आईए जानते हैं। हुंडई और किआ दोनों कार में ज्यादा कुछ फर्क नहीं। दोनों की कारों में पार्ट शेअरींग भी होती है।
दोनों एक ही ग्रुप का हिस्सा है। दोनों कार का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आ गया है। आज जानते इन दोनों के स्पेसिफिकेशन ।
डायमेंशन में लगभग समान
किया Seltos की लंबाई 4365 mm, हुंडई Creta की लंबाई 4330 mm, किया Seltos की चौड़ाई 1800 mm, हुंडई Creta की चौड़ाई 1790 mm, किया Seltos की ऊंचाई 1645 mm, हुंडई Creta की ऊंचाई 1635 mm, किया Seltos की व्हीलबेस 1645 mm, हुंडई Creta की व्हीलबेस 1635 mm है।
दोनों SUV के एक ही प्लेटफार्म पर बेस्ड है। दोनों SUV के डायमेंशन लगभग समान है।किया सेल्टोस के टॉप स्पेक X लाइन वेंरीयट में 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिये गये है।नई हुंडई क्रेटा के टॉप-स्पेक SX(o) ट्रीम में 17इंच के छोटे अलॉय व्हील दिया गया है।
क्या खास है दोनों के फीचर्स में
क्रेटा और सेल्टॉस दोनों की फीचर्स की बात करे तो ज्यादा कुछ फरक नहीं है। इन दोनो में ऑटोमेटिक LED हेड लाइट्स, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच डिजिटल डिस्प्ले, वायर्ड एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, कनेक्टेड कार टेक, पैनरमिक सनरुफ, 360 डिग्री कॅमेरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंबियंट लाइटिंग और 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। दोनों में LED DRL उपलब्ध है मगर सेल्टोस में LED DRL कनेक्टेड नहीं है।
सेल्टोस को टॉप स्पेक X लाइन ट्रीम में हेड अप डिस्प्ले मिलती है। सेफ्टी की बात करे तो दोनों में स्टैंडर्ड फिटमेंट के जरिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर सेंसर और ISOFIX सीट माउंट मिलते हैं।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और लेवल 2 ADAS सुइट्स मिलते हैं, जिसमें एडेप्टिव क्रुज कंट्रोल,लेन कीप असिस्ट और लेन चेंज वार्निंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और मायलेज
क्रेटा और सेल्टॉस में इंजन में कुछ फर्क नहीं जैसे 1.5 लीटर पेट्रोल (115ps/144Nm), 1.5 लीटर डीजल (116ps/250Nm), 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (160ps/253Nm) है।
इसमें 6 स्पीड मैनुअल CVT गियरबॉक्स, 6 स्पीड IMT, 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड IMT गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। मायलेज में सेल्टोस 17km से 20.7 km तक और क्रेटा में 17.4km से 21.8km तक मायलेज देती है।
किस की कीमत कम
क्रेटा और सेल्टॉस की कीमत में काफी कम फर्क दिखाई देती है। क्रेटा की एक्स शोरूम प्राइज 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है और सेल्टॉस की एक्स शोरूम प्राइज 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये तक पेश किया गया है।