Contents
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी नाहक मोटर्स ने Exito Solo नामक इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च कर दिया है,कम्पनी के अनुसार ये सतप्रतिशत भारतीय इलेक्ट्रिक मोपेड है,जहाँ जापानी वाहन कम्पनीयों की धड़ाधड़ नये इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार मे लॉन्च हुए जा रहे हैँ तो भारतीय ब्रांड्स भला कैसे पीछे हटेंगे।
कहानी
हाल ही मे ये जानने को मिला था के जापानी कम्पनी ओकीनावा ने अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन श्रेणी मे काफी ज़्यादा वाहन भारत मे लॉन्च किये थे जिसमे एक इलेक्ट्रिक मोपेड भी शामिल था,हालांकि भारतीय वाहन निर्माता कम्पनीयाँ बहुत इलेक्ट्रिक bike और इलेक्ट्रिक स्कूटर और चार पहिया वाहन मे भी अपना सिक्का जमा चुकी हैँ जैसे की Bajaj, TVS, Ather और Tata वगैरह लेकिन जो कमी थी एक विद्युत प्रवाह से चलने वाले मोपेड की तो भारतीय कमोनियाँ कहीं ना कहीं मचक खा रही थीं, इसी को ध्यान मे रखते हुए एक भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी आगे बढ़ी और इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कमी को पूरा करते हुए नाहक मोटर्स ने लॉन्च कर दिया Nahak Exito Solo इ मोपेड।
स्पेशफिकेशन्स
नये और पहले भारतीय इ मोपेड Nahak Exito Solo मे आपको 48वोल्ट या 30Ah की बैटरी मिलती है,कम्पनी का कहना है की ये इलेक्ट्रिक मोपेड Exito Solo 150 किलोग्राम जितना वज़न आसानी से उठा, खिंच और लाने लेजाने मे सक्षम है, वहीं बताया जा रहा है की ये नया इ मोपेड नाहक Exito Solo एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर का सफऱ तय कर सकता है और इस प्रक्रिया मे आने के लिए ये इमोपेड समय लेता है पुरे पांच घंटो का टाकी फुल चार्ज हो सके।
कम्पनी का कहना है इस इमोपेड का प्रति 1 किलोमीटर दर सिर्फ और सिर्फ 25 पैसा है जोकि एक फायदेमंद सौदा है, जहाँ पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे दिन ब दिन बढ़ाव होता जा रहा है वहीँ ये इमोपेड व्यापारिक क्षेत्र मे काफी धूम मचा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
पेट्रोल और डीज़ल की बजाय अगर आप इस इमोपेड की तरफ जाना चाहते हैँ तो आपको इसके लिए देने होंगे 85,999 रुपये एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से, ये इमोपेड कम्पनी के तमाम शोरूम्स मे उपलब्ध होगा वहीं कम्पनी मे चेयरमैन Dr.प्रवत नाहक का कहना है की इस इमोपेड को आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैँ,इसके साथ ही कम्पनी के चेयरमैन साहब का कहना ये भी है के हम भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी हैँ इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या के लेहाज़ से।