जर्मन ऑटोमोबाइल कम्पनी Mercedes Benz जो के दमदार Luxury Cars बनाने के लिए जानी जाती है अब सुर्खियों मे बनी है अपनी बिलकुल नई Mercedes C Class को लेकर,कहा जा रहा है के C Class एक बिलकुल नये प्लेटफार्म पर आधारित होगी, पूरी खबर जांनने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
TeamBHP की एक खबर के मुताबिक ये पता चला है के जर्मन car निर्माता कम्पनी Mercedes Benz अब किसी एक नये प्रोजेक्ट पर काम कर रही है वहीँ यह भी बताया जा रहा है के यह एक Luxury Electric car होने वली है,क्यूंकि फिलहाल Luxury Electric car की दौड़ मे BMW i4 और Tesla Model 3 शामिल हैँ तो भला Mercedes Benz कैसे पीछे रहेगी?
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए और Electric Car की ज़रुरत वाले Mercedes Benz के दीवानों के लिए कम्पनी ने एक luxury Electric car बनाने का नया और बेहतरीन निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें : 👉 Mercedes Benz G Wagon नामक शानदार Luxury SUV car
कोनसे प्लेटफार्म पर बनी है Mercedes Benz C Class?
बताया जा रहा है के नई C Class Mercedes Benz के बिलकुल नये MMA प्लेटफार्म पर आधारित होगी और इस MMA प्लेटफार्म पर फिलहाल कोई भी Mercedes car बनी नहीं है, इसके बारे मे यह भी बताया जा रहा है के यह MMA प्लेटफार्म खास तौर पर कम्पैक्ट (छोटी) CARS के लिए बनाया गया है लेकिन यह भी खबर सामने आई है के यह MMA प्लेटफार्म पर मिड साइज cars बनाने मे भी सक्षम है, इससे हमें ये पता चलता है की Mercedes C Class कंपनी की एक छोटे कद वाली car होने वाली है।
ये भी पढ़ें :
Mercedes Benz C Class मे कोनसी बैटरी इस्तेमाल होगी?
बताया जा रहा है के यह car फिलहाल मिलने वली Mercedes Benz EQS से काफी अलग होगी वहीँ इसकी बैटरी मे भी काफी बदलाव किया गया है और बैटरी की क्षमता को बढ़ाया गया है,नई C Class मे एक बिलकुल नई बैटरी होगी और इसके बारे मे ये भी कहा जा रहा है के फिलहाल मिलने वली Luxury Electric Car Mercedes EQS से 35 प्रतिशत हलकी वजनी और Mercedes EQS की बैटरी से कद के के मामले मे आधी होगी, वैसे बता दें के Mercedes Benz EQS कम्पनी की एक फ्लैगशिप car है और Mercedes C Class के बारे मे ज़्यादा जानकारी अभी तक हमें नहीं मिल पाई है।