मारुति ने अपनी ऑफ रोड SUV जिम्नी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम जिम्नी थंडर एडिशन रखा गया है। मारुती के इस कदम से महिंद्रा थार का दबदबा कम हो गया है। अपनी कम कीमत के चलते महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकता है।
क्या है इसकी कीमत
जिम्नी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपए है। वहीं इसके रेगुलर वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख है । ध्यान रखने वाली बात ये है की इस एडिशन की कीमत लिमिटेड समय के लिए कम रहने वाली है। भविष्य में इसकी कीमत बढ़ने की सम्भावना है। ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है एंट्री लेवल जेटा और अल्फा ग्रेड।
कैसा है इंजन और क्या रहेगा माइलेज
जिम्नी में फोर सिलिंडर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका दमदार इंजन105 एचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसका 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है।
इसके अद्भुत फीचर्स
इसके शानदार फीचर्स इसकी खूबी को और बढ़ते हैं । इसमें अट्रैक्टिव स्टील व्हील वॉशर के साथ एलईडी ऑटो हैंड लैंप फोग लैंप और आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है। गाड़ी में 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन, इलेक्ट्रोनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs , डे और नाईट IRVM , मल्टिफंक्शनल स्टेरिंग व्हील,और TFT कलर डिस्प्ले भी मौजूद है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग EBDके साथ एंटी लॉक ब्रेक रिवर्स पार्किंग कैमरा इंजन इमो ब्लेजर और 3 पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रेक्टर सीट बेल्ट जैसी सुरक्षा दी गई है।