अगर आपका बजट 20000 से ₹30000 है और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में हर परिवार कार लेने का सपना देखता है लेकिन आमदनी के चलते वो पीछे हट जाता है।
हर मध्यम वर्ग के परिवार का सपना होता है कि उनके पास एक सस्ती कार हो लेकिन बजट न होने के कारण उनका यह सपना अधूरा ही रह जाता है। आज हम ऐसी कारों के बारे में जानेंगे जो हर मिडिल क्लास का सपना पूरा करेंगे। जिन्हें आप फाइनेंस विकल्प के तौर पर भी खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं –
Maruti Suzuki Wagon R
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी वैगनर का नाम आता है। यह मॉडल को करीब 15 साल हो गए है मार्किट में यह कार् 1.0 लीटर इंजन के सीएनजी ऑप्शन के साथ आता है और 25 kmp तक का माइलेज देती है।
मारुति वैगनआर पर 5.49 लाख रुपए के लोन अमाउंट हेतु 60 महीनों के 9.8 की दर पर 11607 रुपए प्रति माह से ईएमआई शुरू होती है । हालांकि अलग-अलग शोरूम पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहती है।
Maruti Suzuki Alto K-10
यह नाम इतना पॉप्युलर हो चुका है और अपने आप में एक ब्रांड बना हुआ है। यह छोटी गाड़ी हर माध्यम वर्ग के बजट में बैठती है। ऑटो K10 के बेस मॉडल को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लख रुपए है और ऑन रोड करीब 4,41,811 रुपए की है।
यदि आप 9% की ब्याज दर से कार लोन लेने लेते हैं तो आपकी ईएमआई 7,108 रुपए आएगी। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी का है और सीएनजी का भी वेरिएंट उपलब्ध है।फ्यूल टाइप के आधार पर Alto K10 का माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Suzuki सेलेरिओ
मारुति की इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा टियागो से होता है। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी While सीएनजी का है सिलेरियो का माइलेज 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर से 35.6 किमी प्रति किलोग्राम है।
इसकी कीमत 5.37 लाख से 7.14 लाख रुपए है। यदि आप 8% की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस राशि पर कर लोन लेते हैं तो इसकी महीने की किस्त 9,201 रुपए आएगी। फाइनेंस की बात करें तो अलग-अलग बैंकों द्वारा फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।