फ्लिहाल लॉन्च हुई Mahindra XUV 700 भारतीय बाजार मे काफी धूम मचा रही है, कम कीमत मे इसके ज़्यादा फीचर्स मिलने की वज़ह से और कीमत का बेहतर मूल्य मिलने के कारण कुछ ही महीनों मे इस कार ने भारतीय बाजार मे अपनी अच्छी खासी छाप बना ली है और अगर आप इस SUV car को खरीदबा चाहते हो तो ये आपके लिए सुनेहरा मौका है।
कुछ महीनों पहले ही Mahindra ने अपनी इस SUV car Mahindra XUV 700 को 11.99 लाख कीमत पर लॉन्च किया था जिसके बाद इस car के दीवानों ने सिर्फ दो दिन मे ही 50,000 यूनिट्स की बुकिंग को अंजाम दिया था, तब इस car को पाने के लिए ख़रीदारों को दो साल का वेटिंग पीरियड यानी दो साल इंतज़ार करना पड़ रहा था और यह इस वज़ह से हुआ था की जितनी बुकिंग्स हो चुकी थी उतने यूनिट्स तब तक mahindra ने बना नहीं पाई थी।
लेकिन क्यूंकि अब Mahindra ने इस car की मैन्युफैक्चरिंज की शुरुआत कर दी है और यह काम ज़ोरोशोरों से चल रहा है तो अब Car को पाने के लिए खरीदारों को कम इंतज़ार करना पड़ेगा जो के अब 2 से 16 महीनों का समयगाला बताया गया है।
दरअसल हाल ही मे मिली एक खबर के मुताबिक यह पता चला है के Mahindra XUV 700 के हर पेट्रोल वेरिएन्ट पर आपको मिलेगा 6,000 रूपये का भारी डिस्काउंट,Mahindra XUV 700 के सभी पेट्रोल इंजन वेरिएट्स की कीमतें ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से निचे बताई जा रही हैँ।
Mahindra XUV 700 Discount पर हमारी राय
देखिये हर साल के सितंबर के महीने मे Mahindra की और से कुछ ना कुछ डिस्काउंटबार ऑफर आते रहते हैँ वैसे तो Mahindra XUV 700 एक शानदार car है लेकिन 6,000 रूपये के छोटे से डिस्काउंट से आप क्या ही कर लोगे!
अगर आपको एक उदाहरण दे कर समझाया जाए तो हम आपको पिछले पहले mahindra ने अपनी कार्स पर तगड़े ऑफर्स और डीलस मुहैया कराये थे इसके बारे मे हमने आपको बताया था।
अगर आप वो पढ़ना चाहते हो तो आप <यहाँ पर क्लिक> करके पढ़ सकते हैँ, उस ऑफर मे कम्पनी ने 20,000 से लेकर 1,50,500 रूपये तक का डिस्काउंट मुहैया कराया था जिसमे Mahindra XUV सीरीज की तमाम कार्स शामिल थी लेकिन इस साल Mahindra XUV 700 पर इस बार कम्पनी ने सिर्फ 6,000 रूपये का डिस्काउंट दिया है जो के बहुत कम कहा जा सकता है।