यूरोपियन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM की ओर से एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह बाइक KTM -390-Adventure बेहतर साबित हो सकती है | केटीएम के दीवानों के लिए कंपनी ने केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च कर दी है |
मौजूदा जनरेशन में केटीएम 390 एडवेंचर भारत में सबसे अधिक पॉपुलर एडीबी बाइक में से एक है | कंपनी की ओर से इस बाइक को कई खूबियों के साथ ऑफर किया गया है साथ ही दमदार इंजन भी इस बाइक में चार चांद लगता है | आईए जानते हैं इस बारे में-
मिलेंगे गजब के फीचर्स
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए केटीएम 390 एडवेंचर में डुएल चैनल ABS,दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, कॉर्निंग ट्रेक्शन कंट्रोल और लिक एंगल सेंसिटिव कार्नरिंग ABS दिया गया है | यह फीचर बाइक के मौजूदा मॉडल में शामिल किए गए हैं |
कितना दमदार है इंजन
KTM 390 एडवेंचर में कंपनी ने पहले की ही तरह 4 स्ट्रोक 373 cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है | यह इंजन 9,000 rpm पर 43.5 ps की पावर और 7,500 आरपीएम पर 37 एन एम का पिक टार्क देता है |
किस से होगा मुकाबला
नई केटीएम 390 एडवेंचर बाइक का मुकाबला BMW G 310 जीएस और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक से होगा |
क्या है इस बाइक की कीमत
नई केटीएम 390 एडवेंचर को भारत में 3.29 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है | वर्तमान में कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है जल्दी इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी |