Hindi- KTM की superBike के लिए पूरा विश्व इंतेज़ार मे था, अब यह इंतेज़ार हुआ ख़त्म, चार दिन पहले तारीख 20 जुलाई (समय 16:00CSET) को KTM ने अपनी फ्लैगशिप supersport bike जिसका नाम KTM RC 8C को अमेरिका मे लॉन्च कार दिया है।
हलाकि KTM की यह supersport bike के सिर्फ 100 यूनिट्स sale के लिए बनाये गए थे जो के कुछ मिनटों मे ही बिक चुके थे,अगर बिलकुल सही समय गाले की बात जी जाए तो KTM RC 8C सिर्फ 4 मिनट और 32 सेकंड मे ही स्टॉकआउट हुई थी, ये काफी चौकाने वाली बात है, इसके बाद कंपनी के पास एक भी bike नहीं थी जिसे वो बेच सके।
वैसे यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है जो KTM ने अपनी RC 8C के साथ बनाया है, सिर्फ 100 bikes बानी थी बिकने के लिए, ये पहले हम शियाओमी के फ़ोन्स के साथ देखने को मिलता था, वैसे इसे उससे सरखना भी जोक है, क्यूंकि in दोनों प्रोडक्ट की कीमत मे आसमान ज़मीन का फर्क है।
अगर बात की जाए इस bike की ताकत की तो इसमें आपको मिलता है 890cc का Duke 890 R वाला LC8C इंजन मिलता है जो 120hp का पावर वनने मे सक्षम है, ये इंजन है तो Duke 890 R के सामान लेकिन इसमें आपको एक तुबूलर स्टील फ्रेम मिलती है।
इसका वज़न 140 किलोग्राम है पर इसके वज़न से इसकी इंजन ताकत पर कोई भी फरक नहीं पड़ता है।
यह bike KTM RC 8C ट्रैक रेसिंग के लिए ही बानी है,तो इसके स्पेशफिकेशन्स और फीचर्स भी सिर्फ ट्रैक रेसिंग bike वाले ही हैं,इसमें आपको रेसिंग एक्सहॉस्ट मिलता है,अकरापोवीक टाइटेनियम मफ्फलर मिलता है,WP अपैक्स प्रो फोर्क अगले पहिये मे और पिछले पहिये मे शॉक ससपेंशन मिलता है, ब्राम्बो ब्रेक्स मिलते हैं और एल्युमीनियम डायमेग पहिये भी मिलते हैं।
KTM RC 8C की कीमत अमेरिकन डॉलर मे 38,999 डॉलर रखी गईं थी जो के भारतीय रुपयों मे 29 लाख 2 हज़ार 598 रुपये होती है, और जो लोग नहीं खरीद पाए इस bike को उनके लिए KTM ने वेटिंग लिस्ट की प्रणाली रखी है जिसके तेहत इनको दूसरी बैच जो फाइनल बैच भी होगी उसमे उन्हें खरीदने का मौका मीलेगा।
अब सवाल ये उठता है के KTM की ये सुपरसपोर्ट फ्लैगशिप bike भारत मे कब लौच होगी तो हम आपको बता दें के लॉन्च होने से पहले हम आपको आगाह कर देंगे एक नये पोस्ट के ज़रिये तो आपसे निवेदन है के तब तक का इंतेज़ार करें।