कावासाकी कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। kawasaki ninja 650 अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल होने के साथ स्टाइलिश भी है। कावासाकी कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
यह एंट्री लेवल में सबसे बैलेंस्ड स्पोर्ट्स बाइक है कावासाकी निंजा 650 को दमदार इंजन ,शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया है इस बारे में हम विस्तार से जानते हैं
Kawasaki Ninja 650इंजन और पावर
निंजा 650 में 8,000 rpm पर 67 का bhp का पावर और 6,700 rpmपर 64 nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। इस बाइक में कंपनी ने 649 स के पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है |
Kawasaki Ninja 650 colour
Kawasaki कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए कलर भी शामिल किए हैं। इनमें पर्ल रोबोटिक ,व्हाइट और लाइम ग्रीन जैसे कलर शामिल है|
Kawasaki Ninja 650 features
इस बाइक के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है। इस बाइक में अभी भी Ninja का सिगनेचर डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, color TFT डिस्पले, पहले से शार्प स्टाइल और डनलप स्पोर्टस मैक्स रोड स्पोर्टस 2टायर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Kawasaki Ninja 650 Price
कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में 6.61 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है ninja 650 पुराने मॉडल के मुकाबले 7000 रुपए महंगी हो गई है|