भारतीय बज़ार मे Sedan car श्रेणी की हालत कुछ साल से ख़राब चल रही है वहीँ SUV cars की बिकरी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, इस पोस्ट मे हम आपको “July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars”
पिछली बार हमने आपको 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact SUV Cars के बार मे जानकारी दी थी,और आज हम आपके लिए एक और नई खबर के साथ हाजिर हैं, आज हम आपको July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars के बारे मे बताने जा रहे हैं,
लेकिन बात Compact Sedan Cars की हो चाहे Compact SUVs की या फिर बात Hatchback cars की, एक कंपनी है जो बिकरी मे हमेशा पहले क्रम पर रहती है और वो है Maruti Suzuki, और कहीं ना कहीं किसी भी लिस्ट मे Tata की एक ना एक car होती ही है,इससे यह पता लगता है के
Maruti Suzuki हर श्रेणी की car मे सबसे आगे रहती है और Tata टॉप 10 मे कहीं ना कही अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाती नज़र आती है, जिस गति से Tata हर श्रेणी मे अपना नाम दर्ज करा रही है उस हिसाब से ऐसा लगता है के कुछ ही साल मे Tata हर श्रेणी पर पूरी तरह से काबिज़ हो जाएगी।
इस साल July के महीने मे Compact Sedan श्रेणी की कुल बिकरी 17,370 यूनिट्स है जबकि पिछले साल इसी july महीने मे Compact Sedan cars की बिकरी सिर्फ 14,517 यूनिट्स ही बिक पाए थे, जिसके तहत इस साल Compact Sedan की बिकरी मे 20% का सुधार देखने को मिला है, Compact Sedan उस Sedan car को कहा जाता है जो जिसकी लम्बाई 4 मीटर के अंदर हो ,तो आइये जानते हैं कोनसी July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars हैं।
Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire साल 2008 मे लॉन्च हुई थी और यह इसका इसका तीसरा facelift वेरिएन्ट है जो 2017 मे लॉन्च हुआ था,4 साल बाद भी इस वेरिएन्ट की बिकरी मे किसी भी प्रकार का गिराव देखने को नहीं मिलता,इस साल July 2021 मे Maruti Suzuki Dzire के कुल 10,470 यूनिट्स बिके हैँ, जबकि पिछले साल इसी july महीने मे कंपनी ने Dzire के कुल 9,046 यूनिट्स ही बेचे थे, इसके चलते ओइचले साल की तुलना मे Maruti Suzuki Dzire की बिकरी मे 15.7% का सुधार देखने को मिला है,
July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars की बात करें तो इसमें Maruti Suzuki Dzire पहले क्रम पर आती है।
Hyundai Aura
इस साल Hyundai Aura बिकरी के मामले July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars मे दूसरे पायदान पर आई है,इस बार July 2021 मे Hyundai Aura के कुल 4,034 यूनिट्स बिके हैं जबकि पिछले साल July 2020 मे Hyundai Aura के सिर्फ 1,839 यूनिट्स ही बिक पाए थे, पिछले साल की तुलना मे इसकी बिकरी काफी बड़ा सुधार आया है, July 2020 की तुलना मे इस बार Hyundai Aura की बिकरी मे 119.3% का विकास देखने को मिला है और ये आंकड़े चौकाने वाले हैं,
Aura को Hyundai ने पिछले साल प्रस्तुत किया था Hyundai Xcent की जगह पर,और एक ही साल मे बेहतरीन तरिके से भारतीय बज़ार मे इसने अपनी जगह बना ली है।
Tata Tigor
इस साल Tata Tigor बिकरी के मामले मे July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars की फेहरिस्त मे तीसरे क्रम पर आती है,इस साल July 2021 मे Tata Tigor के कुल 1,636 यूनिट्स बिके हैं जबकि पिछले साले July के महीने मे कंपनी Tata Tigor के सिर्फ 727 यूनिट्स ही बेच पाई थी,पिछले साल की तुलना मे यह 125% का सुधार है Compact Sedan की बिकरी मे और इस बार Tata Tigor ने Honda Amaze और Ford Aspire को बिकरी के मामले मे पीछे छोड़ दिया है।
Honda Amaze
इस साल का july महीना Honda Amaze के लिए बुरा साबित हुआ है क्यूंकि इस साल July 2021 मे Honda Amaze के सिर्फ 1,134 यूनिट्स ही बिक पाए हैं जबकि पिचके साल July 2020 मे कंपनी ने Honda Amaze के 2,587 यूनिट्स बेच दिए थे, इस के चलते इसकी बिकरी मे 56% का गिराव मना गया है,
July 2021 मे सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact Sedan Cars की फेहरिस्त मे Honda Amaze चौथे क्रम पर आई है,इसी महीने तारीख 18 अगस्त 2021 को Honda Amaze का facelift वेरिएन्ट आएगा बड़े बदलावों के साथ, उम्मीद है यह facelift वेरिएन्ट इसकी बिकरी मे काफी सुधार लाएगा।
Ford Aspire
July 2021 मे Ford Aspire का हाल भयानक रहा,इस साल Ford Aspire की कुल बिकरी सिर्फ 96 यूनिट्स ही पाई गईं है, Ford को शायद इसके एक facelift पर काम करना चाहिये जिसमे कुछ बदलाव करें तो यह car भी औरो की तरह ज़्यादा बकिरी कार पाएगी।