यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम सब बिना सोचे समझे अपनी कारों में करते हैं। कार ड्राइविंग करते समय ज्यादातर लोग स्टेयरिंग को बीच में हाथ रखकर चलाते हैं, और उन्हें ड्राइविंग करते समय अच्छा लगता है।
जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन नए अध्यन से पता चलता है की हम स्टेयरिंग व्हील को कैसे पकड़ते हैं।
Car driver tips :
कार ड्राइविंग करते समय आप गाड़ी की स्टेयरिंग के बीच पर हाथ रखकर न चलाएं क्योंकि हादसा होते समय जो आपके लिए एयरबैग दिए जाते है वो आपकी स्टेयरिंग के बीच में लगी प्लास्टिक के अंदर दिए गए होते हैं। एयर बैग निकलने की गति बहुत ज्यादा होती है इसलिए आपके हातों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्टेयरिंग के बीच में हाथ रखकर चलाते हैं तो आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं क्योंकि कार को सही से कंट्रोल नही कर पाते हैं,जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
स्टेयरिंग के बीच में हाथ रखकर चलाते समय मुड़ाने में भी दिक्कत आती है जिससे आप हादसे के शिकार भी हो सकते हैं।स्टेयरिंग व्हील को पकड़ने का सही तरीका 9 और 3 बजे की पोजिशन है। जो आपके कार चलाने का सही तरीका है।