Hello दोस्तो,मै आपका स्वागत करता हूँ WheelsHindi ( (व्हील्स हिंदी) ब्लॉग पर।
आज हम बात करने वाले हैं होंडा की एक अंडर प्राइस्ड कम्प्यूटर बाइक की जिसका नाम Honda SP 125 है।
हमने रिसर्च के अनुसार ये पाया के यह बाइक Honda SP 125 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा
फीचर्स वाली बाइक है।
अगर बात करे Honda की तो Honda बहुत ही जाना माना ब्रांड है भारतीय बाजार मैं चाहे वह कार हो या फिर बाइक, Honda ने कई साल से भारत मैं अपना बोहत अच्छा नाम बनाया है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है, Honda की bikes मैं जो इंजन्स का प्रयोग होता है वह इंजीनियस सालो साल टिकाऊ पाए जाते हैँ।
बात करे commutor bikes की तोह Honda राज करती है इस feild में, इसी को बरकरार रखते हुए Honda ने अपनी बाइक Honda SP 125 का BS6 variant लॉन्च कर दिया है।
इनज और पावर (इंजन और ताकत)
अगर बात की जाये इंजन की तो Honda SP 125 में 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूलिंग वाला इंजन मिलता है जो पावर पैदा कर्ता है 10.7bhp की 7,500rpm की गति से और Torque पैदा करता है 10.9nm का 6,000rpm की गति से।
इस मोटर साइकिल में टोटल 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।
देखा जाए तो Honda SP 125 में पावर और torqe का हो बैलेंस है काफी अच्छा है 125cc सेगमेन्ट के अंदर और ये बोहोत तगड़े माइलेज की उम्मीद के लायक भी है, कंपनी की माने तो ये मोटरसाइकिल आपको 65किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपजो दे देगी पर ये तो तभी पता चलेगा जब हम इसे रियल लाइफ में इसे चलाएंगे।
डिज़ाइन और लूक्स
अगर आप Honda SP 125 को पहेली नज़र में देखेंगे तोह आपको पता चलेगा के यह बाइक 125cc सेगामेंट के अंदर आने वाली सबसे ज़्यादा सुन्दर डिज़ाइन के साथ आती है जो के बहुत ही आकर्षक लगती है अगर आसान लफ़्ज़ों में कहा जाए तोह यह बाइक अति सुन्दर है। और इसके LED head Laps इसकी लूक्स में चार चाँद लगा देते हैँ हालाके साइड इंडिकेटर्स और Tail लाइट बल्ब में ही मिलते हैँ।
फीचर्स
जैसा के हमने पहके ही बताया के इसमें LED HeadLamps मिलते हैँ तो यह अपने आप में एक ऐसा फीचर है जो 125cc में साधारण रूप से देखने को नहीं मिलता वैसे भी इसमें कई ऐसे फीचर्स हैँ जो इस बाइक को बेहेतेरीन कम्युटर बाइक बनाते हैँ इसको जैसे के इसमें आपको फुल डिजिटल कोनसोल मिलता है जिसमे आपको स्पीडो मीटर, ओडो मीटर,रियल टाइम माइलेज, fuel गेज और गियर शिफ्ट इंडिकेटर आदि सभी तरह के फीचर्स मिल जाते हैँ।
इस बाइक में आपको एक सिंगल यूनिट हैंडल बार मिलता है जो के काफी अच्छी हैंडलिंग मुहैया कराता है city इत्यादि राइड में काफी आरामदायक रहेगा क्यु के इसकी राइड क्वालिटी optimize किया है। शायद यह अकेली ऐसी बाइक है जिसमें इंजन ऑन /ऑफ स्विच है। इसमे 11 leter का दिया गया है जो के sufficient है इसे लगभग एक बार में 660 किलो मीटर तक ले जाने में सक्षम है अगर हम इसका माइलेज अगर 60 किलोमीटर प्रति लीटर से गिनती करे तो।
अगर सीट की बात करें तो Honda SP 125 में सिंगल यूनिट सीट लंबी सी मिलती है जो के अच्छा खासा कम्फर्ट दे देगी और यह सीट Pillion( चलाने वाला) और Rider ( पिछे बैठने वाला) दो को कोई भी दिक्कत नहीं होगी बैठने में लंबे सफर में भी।
इसके exhaust पर क्रोम फिनिश दी गई है जो काफी खूबसूरत लगती है, अगर बात की जाये grabrells (पकडने के लिए हाथा ) तो यह काफी अच्छो रबर फिनिश के साथ आता है जो अच्छी खासी पकड़ के साथ आता है।
अगर बात की जाये इंजन स्टार्ट सिस्टम की तो आपको बता दें कि Honda SP 125 में kick start और सेल्फ start दोनों ही विकल्प दिए गए हैं ताकि जब Battery में ज्यादा चार्ज ना हो तब भी आप किक से स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर Honda SP 125 के टायर्स की बात की जाए तो इसमें आपको दोनी अगले और पिछले टायर्स बिलकुल सामान मिलते हैँ जिनका साइज है 80/100 का 18″ (18inch) के दीए गए हैँ।
Honda SP 125 में आपको दो वेरिएन्ट विकल्प दिए गए है इसके साधरण वेरिएन्ट में आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक मिलता है जबकि डिस्क वेरिएन्ट में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलती है।
हालाके दोनों वेरिएन्ट में सीबीएस ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है।
इसके ड्रम ब्रेक वेरिएन्ट मैं अगले और पिचके दोनों व्हीलस मैं 130mm के ड्रम ब्रेक्स मिलते है जबकि
डिस्क ब्रेक वेरिएन्ट में आपको अगले व्हील मैं 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता और पिछले वगैल मैं 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है।
दोनों ही वेरिएन्ट की कीमत मैं लगभग ₹5,000 का अंतर है।
अगर बात की जाए डायमेंशंस की तो Honda SP 125 बाइक का कर्ब weight (वजन) है 117 किलोग्राम, सीट हाइट है 790mm और इसका ग्राउंड क्लीरेन्सव है 160mm का है।