इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन इंडस्ट्री को बढावा देने की योजना से सरकार नए और सब्सिडी ऑफर लाती है | इस प्लान के बाद आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना और भी ज्यादा आसान होने वाला है |
इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटाई गई सब्सिडी को सरकार फिर से बढ़ा सकती है जिससे इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के दाम कम हो सकते हैं | फेम- 3 योजना को लाकर सरकार फिर से दो पहिया वाहनों की सब्सिडी में बढ़ोतरी कर सकती है | क्योंकि अभी फेम-2 स्कीम चल रही है जो चालू वित्त वर्ष 2023- 24 में समाप्त हो जाए|
क्या है फेम-3 सब्सिडी स्कीम
आपको बता दें कि फेम -2 सब्सिडी के बाद सरकार ने अब फेम- 3 सब्सिडी भी दी है | इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ अब इलेक्ट्रिक ट्रक और ट्रैक्टर को भी इस सब्सिडी का लाभ मिलेगा |
इस बार सरकार फेम-2 सब्सिडी के मुकाबले 3 गुना अधिक धन खर्च करने वाली है इसके अलावा नवीनतम पॉलिसी में 33240 करोड रुपए का प्रस्ताव रखा गया है और वही फेम -2 में सरकार ने 10,000 करोड रुपए लगाए थे |
सरकार लोगों के मेहनत की कमाई पेट्रोल और डीजल पर खर्च होने के लिए इस योजना का संचालन कर रही है जिससे काफी हद तक भारत में प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है |
कितनी मिल सकती है सब्सिडी
ई-ट्रैक्टरों के लिए सब्सिडी ₹15000 प्रति किलो वाट या वाहन की लागत का 30% होगी वही आपको बता दे की ई- ट्रक वाहन की लागत का 20% या ₹15000 प्रति किलो वाट की सब्सिडी दी जाएगी |
इसमें महिलाएं होंगी सबसे ज्यादा लाभान्वित
हाल फिलहाल में शुरू किया नए 3 योजना के तहत महिलाओं को ज्यादा तवज्जो मिल रहा है | इसमें नए ड्रॉप पॉलिसी के तहत 10 फीसदी तक की सब्सिडी सरकार द्वारा नई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर दिया जा रहा है |