इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हुंडई जल्द ही एक नई फुल साइज 7 सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है।
आजकल देश में SUV कार बहुत ही क्रेज़ है। खास कर के फुल साइज कार का ज्यादा डिमांड है। देश में ऑटोमोबाइल कंपनीयां अभी नयी नयी गाड़ीया मार्केट में लाने से ज्युटी हुए हैं। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक गाड़ीया देश में अपना जलवा कायम रखे हैं।
देश में आज तक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी हेक्टर का गाड़ियों का वर्चस्व है। मार्केट में इन गाड़ियों का जलवा है। देश के मार्केट में इन गाड़ियों ने अपना कब्जा जमा रखा है।
कौन सी है यह गाड़ी
इन गाड़ियों को टक्कर देने वाली एक कार मार्केट में आ रही है। यह कार पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई थी लेकिन बाद में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। अब कोरियन कंपनी की ओर से एक बार फिर नए रूप से पेश करने जा रही है।
इस कार में प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह अट्रैक्टिव लुक्स और जबरदस्त पावर से साथ आएगी। 2024 में लॉन्च करने जा रही है हुंडई की सांता फे [SANTA FE] एक नई बॉक्सी लुक से पेश किया जा रहा है।
क्या खास है इसमें
संता फे में कंपनी ने 2.5 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें नैनो इंजन भी है। इस कार में जो विल ड्राइव ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। 18 से 21 इंच के बीच एलॉय व्हील मिलेंगे। कंपनी के तरफ से अधिक से अधिक जानकारी और कीमत का खुलासा इंतजार में है।
हाइब्रिड का भी मजा लूटो
जिन ग्राहकों को माइलेज पर ज्यादा ध्यान होता है इनके लिए कंपनी ने एक ऑप्शन दिया है। कार में हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड का भी ऑप्शन दिया जाएगा। यह कार सेवन सीटर थ्री रो SUV और सेफ्टी फीचर्स भी,इन सभी पर ध्यान दिया गया है। कार के फीचर्स काफी शानदार होंगे। यह आठ एयरबैग के साथ आएगी। इसके साथ ही ABS, EBD,ADAS, लैंड डिटेक्शन जैसे और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।