बॉलीवुड के बादशाह और सबके दिलों पर राज करने वाले किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान की मूवी बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान की सुपर गाड़ियां भी सड़कों पर धमाल मचाती है |
इस साल 2023 में किंग खान ने अब तक पठन और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है |आज जानेंगे बॉक्स ऑफिस पर हिट SRK के आलिशान कार कलेक्शन के बारे में
रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
शाहरुख खान के गैराज में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज शोभा बढाती है |किंग खान ने पठान की अपार सफलता के बाद यह गाड़ी खरीदी है रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान ने अपने कार कलेक्शन में इस नई लग्जरी एसयूवी को जोड़ा है जिसकी कीमत 10 करोड रुपए से अधिक है | रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में 6.5 लीटर twin टर्बो चार्जड v12 इंजन मिलता है |
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
शाहरुख खान के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है | इस कार की कीमत 3.29 करोड रुपए है और यह 3993 cc से लेकर 5998 cc इंजन के साथ आता है | वही पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 500 bhpसे लेकर 626 bhpतक का पावर जेनरेट कर सकता है |
हुंडई क्रेटा
शाहरुख खान हुंडई क्रेटा कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है हुंडई दक्षिण कोरिया की प्रमुख महान निर्माता कंपनी है | हुंडई क्रेटा बेहद दी आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजाई गई है | इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए तय की गई है | अब हुंडई ने इस कार के लॉन्च के बाद इस कार की चाबी शाहरुख खान को उनके मुंबई स्थित बंगले पर सौंपी है |
रोल्स रॉयस फैंटम ड्रापहेड कूपे
शाहरुख खान के गेराज में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रापहेड कूपे शामिल है जो| 6.8 लीटर के एस्पिरेटेड V 12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है | इस कार की कीमत 4 करोड़ से लेकर 10.5 करोड रुपए के बीच है यह इंजन 460 bhp का पावर और 720 NM का पिक टार्क जनरेट करता है |
BMW 8 Series
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के पास मौजूद कारों में से एक बीएमडब्ल्यू 8 है जो कि एक सुपर स्टार स्पोटस कार है | इस एसयूवी की कीमत लगभग 2.14 करोड रुपए है और इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है और भी कई कारें शामिल है |
इन लाजवाब कार कलेक्शन के साथ शाहरुख के पास और भी कई गाड़ियां हैं | उनके पास Audi A8L, BMW 7 series, BMW 6 series Convertible, Range Rover Sport पावरफुल Toyota Land Cruiser जैसी कारें शामिल है