2022 Tata Safari Aur Harrier के पेट्रोल वेरिएन्ट की तस्वीरें हुई लीक | Car News In Hindi Wheelshindi
Tata कम्पनी दो SUV Cars पहले ही भारत मे बहित प्रसिद्ध हैँ जिनका नाम Tata Harrier और Tata Safari है, Tata Harrier एक नई SUV है Tata की जानिब से जबकि Tata Safari कई साल से भारत एवम अन्य देशों मे में चलती आ रही है, अब इन दोनों SUV cars का 2022 मॉडल सड़क पर पाया गया है।
ये भी पढ़ें : 2022 Mahindra Scorpio का फेसलिफ्ट
खबर ये है के कुछ दिन पहले Tata की एक हाइब्रिड SUV की तस्वीरेँ लीक हुई है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है के ये Tata Harrier या फिर Tata Safari car है,बताया जा रहा है के इस बार इन दोनों cars मे एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, फिलहाल Tata Safari और Tata Harrier मे आपको एक ही इंजन विकल्प मिलता है जो 4 सिलिंडर वाला 2 लीटर (लगभग 2000cc) मल्टीजेत डीज़ल इंजन मिलता है जो 168 bhp का पावर बनाता है और 350nm का टॉर्क बनाता है,टर्बो डीजल वेरिएन्ट में दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैँ जिनमे 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक (अथवा AMT) शामिल हैँ।
जबकि ये भी कहा जा रहा है की Tata Harrier में 1.2 लीटर 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन आ सकता है जो हमें Tata Nexon में पहले ही देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : ये 4 cars लॉन्च होंगी जनवरी 2022 में
इसके अलावा सुविधाओं (फीचर्स) की बात करें तो नई Tata Harrier और Tata Safari में पहले से ज़्यादा अंतर नहीं होगा,लेकिन कुछ चीजन हैँ जो इन दो SUV cars मे पेश की जा सकती हैँ जिनमे 8.8 इंच का इन्फॉटेनमेंट डिस्प्ले एप्पल car प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ,पैनोरेमिक सनरूफ,अर्ध डिजिटल(सेमी डिजिटल) इंस्ट्रूमेंट कोनसोल,रेन सेंसिंग वाइपर और हेडलैंप्स जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैँ।
फिलहाल Tata Harrier की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 14.39 लाख से शुरू होकर 21.19 लाख तक पहुँचती है और Tata Safari की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 14.99 लाख से शुरू हो कर 23.2 लाख तक पहुँचती है।
जब ये दो cars लॉन्च होंगी तो इनकी स्पर्धा MG हैकटर और जीप कंपस से होगा और ये मुक़ाबला कडी टककर का होने वाला है।
खबर का स्त्रोत : रशलेन और टीम बीएचपी