कोरियई कार निर्माता कंपनी Kia ने साल 2019 में अपनी पहली और खूबसूरत मिड साइज SUV कार को भारत मे लॉन्च किया था जिसका डिज़ाइन और फीचर्स भारतियों के दिलों को छू गए, इस कार के लॉन्च होने से अब तक 46 महीने बीत चुके हैँ और Kia Seltos कार ने भारत में अलनी एक अलग ही पहचान बनाई है, हाल ही में इसकी sales report सामने आई है।
Kia इंडिया के MD और सीईओ ने बताया के “हमने Kia seltos कार को साल 2019 के अगस्त महीने में लॉन्च किया था, लॉन्च से अब तक 46 महीने गुजर चुके हैँ और इस दौरान हमने इस मिड साइज SUV कार के 5 लाख यूनिट्स को बेच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है जबकि फिलहाल कम्पटीशन में काफी फीचर्स वाली कार्स उपलब्ध हैँ”, आपको बता दें के भारत मे हर महीने इस Kia Seltos कार के लगभग 9,000 यूनिट्स बेचे जाते हैँ जो के काफी चौकाने वाली बात है।
Kia इस कार को लगभग 100 देशों मे निर्यात करता है जिनमे मध्य पूर्वीय देश, अफ्रीकाई देश, पश्चिमी और केंद्रीय अमरीकी देश, मैक्सीको और एशिया प्रशांत देश शामिल हैँ, और यह बात खुद Kia इंडिया के MD और सीईओ ने बताई है और यह भी दवा किया है के kia Seltos कम्पनी की कार्स का 55 प्रतिशत हिस्सा है बिक्री के तौर पर”, वहीँ इसके डिज़ाइन और फीचर्स को भारतीय बाजार मे भी काफी सराहा गया है और इसकी बिक्री के आंकड़े इस बात की पुष्टि भी करते हुए दिखाई पड़ते हैँ, आपको बता दें की पिछले मई के महीने में कंपनी ने भारत में 18,766 यूनिट्स बेच दिए थे।
ये भी पढ़ें : Kia Seltos 2023 model जल्द होगा लॉन्च, तस्वीरें लीक
यह एक 5 सीटर मिड साइज SUV Kia Seltos कार है जिसमें आपको 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज्ड इंजन मिलता है जो के 113.43 बीएचपी का पावर बनाता है और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसके साथ 6 स्पीड का आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है, इस कार में आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका क्लेम किया गया माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है,आपको इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है, इसके आलावा आपको इसमें पावर स्टीयरिंग और एलाय व्हील्स भी दिए गए हैँ, इसमें आपको LED हेडलाइट्स, LED DRLs, LED टर्न इंडिकेटर्स और LED टेल लाइट्स मिलती हैँ।
अगर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं की बात की जाए तो Kia Seltos में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अगली ओर पावर विंडोज, एडजस्टबल हेडलाइट्स,अगली तरफ फोग लाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पिछली ओर वाली खिड़की के लिए वाइपर और डिफागर, ड्राइविंग एक्सपीरियंस कण्ट्रोल मॉडस, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टबल सीट्स, रियर व्यू मिरर पर साइड इंडिकेटर्स, वेंटीलेट होने वाली सीट्स और टेकोमीटर वगैरह कई फीचर्स मिलते हैँ, और अगर सुरक्षा उपकरण की बात की जाए तो इसमें कुल 6 एयरबैग्स दिए गए हैँ जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स शामिल हैँ, एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से इस कार की कीमत 10.89 लाख से शुरू होती है।