पिछले महीने यानी जून 2023 में Tata Motors ने कुल 47,270 कार्स बिक्री को अंजाम दिया है जबकि पिछले साल जून के महीने में कंपनी ने सिर्फ 45,200 कार्स बेच पाई थी, पिछले साल के मुक़ाबले Tata Motors की बिक्री में 4.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
यह आर्टिकल Indian Car News है जो की HindiNews की श्रेणी में आता है, इस Tata Nexon Car मे कुल तीन विभिन्न फ्यूल सिस्टम मिलता है जिसमें पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक विकल्प शामिल हैँ और हम तमाम वेरिएन्ट्स की बिक्री की बात करने जा रहे हैँ, इस साल जून के महीने में कंपनी ने Tata Nexon के 13,827 यूनिट्स बेच दिए हैँ और इस दौरान Tata Nexon कंपनी की सबसे ज़्यादा बेचीं जाने वाली car है।
पिछले साल 2022 के जून महीने में कंपनी ने Tata Nexon के 14,295 यूनिट्स बेच दिए थे और उस हिसाब से पिछले साल के मुक़ाबले 468 यूनिट्स और बिक्री –3.27 प्रतिशत की गिरावत देखने को मिली है, वहीँ इस साल के मई महीने में कंपनी ने Tata Nexon के 14,423 यूनिट्स बेचे थे और उस लेहाज़ से भी कंपनी को इसकी बिक्री में 596 यूनिट्स और –4.13 प्रतिशत का नुकसान सहना पड़ा है, अब Tata Nexon का Market Share 29.27 प्रतिशत है।
कंपनी ने जून 2023 के दौरान Tata Punch के कुल 10,990 यूनिट्स बेचे हैँ जबकि पिछले साल के जून महीने में Tata Motors ने Tata Punch के सिर्फ 10,414 यूनिट्स बेचे थे वहीँ इस साल मई के महीने में कंपनी इसके 11,124 यूनिट्स बेच दिए थे, इस साल 2023 के जून महीने के दौरान कंपनी को Tata Punch SUV की बिक्री में काफी फायदा हुआ है।
क्यूंकि पिछले साल जून महीने की तुलना में Tata punch की बिक्री में 576 ज़्यादा यूनिट्स बेचने और बिक्री में 5.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड Tata Punch ने अपने नाम कर लिया है वहीँ ये बात भी जान लीजिये की Tata Motors को मई महीने की तुलना में जून 2023 में 134 कम बेचने का नुकसान हुआ है वहीँ इसकी बिक्री में भी -1.20 प्रतिशत की गिरावट देखबे को मिली है, अब Tata Punch का Market Share 23.26 प्रतिशत है, कम कीमत की वजह से कंपनी को Tata Punch की बिक्री में पिछले साल जून महीने के मुक़ाबले इस साल के जून महीने में कंपनी को फायदा हुआ है।
Tata Tiago Sales Report Hindi : Tata car sales report june 2023 in hindi
यह Tata Tiago एक 5 सीटर हेचबैक Car है जो तीन फ्यूल विकल्प के साथ आती है जिसमें पेट्रोल, डीज़ल एयर इलेक्ट्रिक विकल्प शामिल हैँ और आज हम आपको इन सबकी एक साथ बिक्री की रिपोर्ट दे रहे हैँ, अगर बात की जाए Tata Tiago की बिक्री की तो कंपनी ने जून 2023 के दौरान कुल 8,135 यूनिट्स बेचे हैँ, जबकि पिछले साल यानी 2023 के जून महीने में कंपनी ने सिर्फ 5,310 यूनिट्स बेचे थे जिसके तहत कंपनी ने 2,825 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ।
उस हिसाब से इस car के साथ कंपनी की बिक्री में सबसे ज़्यादा यानी 53.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, अगर मई 2023 की बात की जाए तो कंपनी ने Tata Tiago के कुल 8,133 यूनिट्स बेचे थे जो की इस बार से सिर्फ 2 यूनिट्स कम बीके थे और उस लेहाज़ से सिर्फ 0.02 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हो पाई है, लेकिन पिछले साल के जून महीने की तुलना में इस बार काफी ज़्यादा बदलाव आया है और इस car की बिक्री दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, अब Tata Tiago का Market Share 17.22 प्रतिशत है।
जब बात आये बजट मे एक प्रीमियम हेचबैक car की और Tata Altroz का ज़िक्र ना हो? ऐसा तो हो नहीं सकता, कंपनी ने जून 2023 में Tata Altroz के कुल 7,250 यूनिट्स बेचे हैँ वहीँ पिछले साल इसी जून के महीने में 5,366 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया था जिसके हिसाब से इस बार कंपनी ने 1,884 ज़्यादा बेचे हैँ, और पिछले साल जून महीने की तुलना में कंपनी ने इस car की बिक्री में 35.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी पाई है।
अगर इसके महीना दर महीना बिक्री की बात की जाए तो मई 2023 में इस Tata Altroz के कुल 5,420 यूनिट्स ही बेचे थे जिसका हिसाब लगाने पर 33.76 प्रतिशत ज़्यादा बिक्री होने का पता चलता है, महीना दर महीना और साल दर साल दोनों हिसाब से Tata Altroz की बिक्री में एक अजीब सा संतुलन दिखा है जो की हमारे लिए हैरानी का सबब है, Tata Altroz की टककर में जो Car उपलब्ध है उसका नाम Maruti Suzuki की ओर से आने वाली Swift है, अब Tata Altroz का Market Share 15.35 प्रतिशत है।
यह Tata Tigor एक सब-फोर मीटर सेडान car है जिसका मतलब ये है की यह एक कम लम्बाई वाली सेडान car है और फिलहाल Tata की ओर से आने वाली एकमात्र सेडान car भी है, आज हम आपको इसके पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक समेत तमाम वेरिएन्ट्स की बिक्री के आंकड़े बता रहे हैँ, कुछ साल से सेडान कार्स की बिक्री में काफी घाटा हो रहा था और जून महीने में Tigor की बिक्री के आंकड़ों में भी अंतर आया हैँ, कंपनी ने जून 2023 के दौरान Tata Tigor के 3,335 यूनिट्स बेचे हैँ।
जबकि पिछले साल 2022 के जून महीने में कंपनी ने Tata Tigor के 4,931 यूनिट्स तक बेच दिए थे और पिछले साल की तुलना में कंपनी को इसके –1,596 यूनिट्स कम बेचने का घाटा और –32.37 प्रतिशत का नुकसान हुआ है, पर जब महीना दर महीना बिक्री की बात आती है तो Tata Tigor के आंकड़ों में आसमान और ज़मीन जितना अंतर दिखाई देता है, मई 2023 में Tata Motors ने Tata Tigor के सिर्फ 2,701 यूनिट्स ही बेचे थे जिसका मतलब ये हुआ के मई 2023 के मुक़ाबले जून 2023 में कंपनी को 634 यूनिट्स ज़्यादा बेचने का फायदा और बिक्री में 23.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है और अब Tata Tigor का Market Share 7.06 प्रतिशत है।
कुछ महीनों से Tata Harrier और Tata Safari की बिक्री के आंकड़े कम ही होते जा रहे हैँ और इसका असर जून 2023 में भी आसानी से देखा जा सकता है, जून 2023 में Tata Motors ने Tata Harrier के कुल 2,040 यूनिट्स बेचे हैँ जबकि जून 2022 में कंपनी ने इसके 3,015 यूनिट्स तक बेच दिए थे और उस हिसाब से कंपनी को जून 2023 में कुल 975 यूनिट्स कम बेचने का घाटा सहना पड़ा है जिससे Tata Harrier की बिक्री में इस रिपोर्ट में सबसे ज़्यादा -32.34 प्रतिशत की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।
साथ ही अगर महीना दर महीना बिक्री की भी बात की जाए तो इस car की बिक्री मे गिरावट ही दिखी है, मई 2023 में Tata motors ने Tata Harrier के कुल 2,303 यूनिट्स बेचे थे जिस हिसाब से कम्पनी ने मई के मुक़ाबले जून 2023 में -263 यूनिट्स कम बेचे हैँ और उस लेहाज़ से इसकी बिक्री में -11.42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, और अब Tata Harrier का Market Share घट कर 5.02 प्रतिशत तक पोहच गया है, अगर इसकी वजह पूछी जाए तो पहली वजह ये है की कंपनी की कम कीमत में आने वाली Tata Punch और Tata Nexon की बढ़ती हुई बिक्री इन दोनों Harrier और safari की घटती हुई बिक्री का कारण बानी है और दूसरी वजह हम निचे बताने वाले हैँ।
यह Tata Safari भी Tata Harrier की तरह ही बिक्री के मामले में पीछे जाती हुई दिखाई पडती है, भले ही Tata Harrier के मुक़ाबले Tata Safari की बिक्री कम हुई हो मगर इसकी बिक्री के आंकड़ों में पहले से बोहत ज़्यादा अंतर नहीं देखने को मिला है, कंपनी ने जून 2023 में Tata Safari के कुल 1,663 यूनिट्स बेचे हैँ जबकि साल 2022 के जून महीने में कंपनी ने Tata Safari के 1,869 यूनिट्स बेचे थे और इस बार पिछले साल के जून की तुलना में सिर्फ -206 यूनिट्स कम बेचे हैँ और हिसाब से कंपनी को सिर्फ -11.02 प्रतिशत गिरावट मिली है।
अगर महीना दर महीना बिक्री की भी बात की जाए तो Tata Safari की बिक्री में कुछ ज़्यादा अंतर नहीं आया है, Tata Motors ने मई 2023 में Tata Safari के कुल 1,776 यूनिट्स बेचे थे जिसके हिसाब से इस जून महीने में मई के मुक़ाबले -113 यूनिट्स कम बेचे हैँ वहीँ इसके तहत Tata Safari की बिक्री में कंपनी को सिर्फ 6.36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है वहीँ इन दोनों Tata Harrier और Tata Safari की बिक्री की गिरावट की दूसरी वजह ये है की भारतीय SUV car बाज़ार काफी स्पर्धात्मक हो चूका है जिसमें कई कम्पैक्ट SUVs, कम्पैक्ट SUVs और अन्य SUVs ने अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है जिनमें Kia Seltos, Mahindra XUV 700, Maruti Suzuki की ओर से आने वाली Grand Vitara और ब्रेज़्ज़ा और Tata Motors की अपनी Tata Punch और Tata Nexon भी शामिल हैँ, ऐसे में कंपनी को चाहिए की Tata Harrier और Tata Safari में कुछ नये बदलाव करें।