Tata Car Deals In May 2022 List In Hindi Language
Contents
अगर आप एक अरसे से एक नई car लेने की सोच रहे हैँ और आपकी पहले पसंद टाटा की कार्स हैँ तो साल 2022 मे मई का महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जी हाँ, इस बार Tata Motors अपनी cars पर भारी discounts दे रहा है हालांकि इस फेहरिस्त मे फिलहाल कोई भी CNG car शामिल नहीं है, आज यह पूरी खबर Tata Car Deals को हमने आप ही के लिए लिखा है।
ध्यान रहै यह Offers साल 2022 के मई महीने के लिए ही सिमित हैँ तो जल्द से जल्दी claim करें
ध्यान रहै यह Offers साल 2022 के मई महीने के लिए ही सिमित हैँ तो जल्द से जल्दी claim करें
Tata Tiago | Tata Car Deals
Tata Tiago कम्पनी की एक हैचबैक car है और पहले ही कम्पनी इसके कई वेरिएट्स बेच रही है जिन मे डीज़ल और पेट्रोल ईंधन वाले विकल्प भी शामिल हैँ, Tata Tiago की ऑफर कुछ यूँ हैँ जो निचे दिखाई जा रही हैँ।
Tata Tiago के XE, XM और XT वेरिएट्स पर आपको एक्सचेंज 10,000 रूपये का एक्सचेंज Duscount मिलता है और इसके साथ साथ आपको 3,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, यह car भी इस Tata Car Deals फेहरिस्त की बेहतरीन car है।
बाकी वेरिएट्स की तरह ही Tata Tiago के XZ और XZ+ वेरिएट्स पर आपको 10,000 रुपये का Exchange Discount मिलता है और 3,000 रूपये का कॉर्पोरेट discount मिल रहा है इन वेरिएट्स की खास बात ये है के इनके साथ आपको 10,000 रूपये
का कंस्यूमर शिम भी मिलता है।
ध्यान रहै यह Offers साल 2022 के मई महीने के लिए ही सिमित हैँ तो जल्द से जल्दी claim करें
Tata Tigor | Tata Car Deals
Tata Tigor Tata Motors की जानीमानी सेड़ान car है और ये अपने बजट मे आने वाली सबसे सस्ती सेड़ान भी है, Tata Tigor के XZ और XZ+ वेरिएट्स पर आपको मिलता है 10,000 रूपये का Exchange Discount वहीँ इसके साथ आपको 10,000 रूपये का बोनस discount मिलता है और इसके अलावक Tata Tigor के इन्ही XZ और XZ+ वरिकंट्स पर आपको 3,000 रूपये का (corporate Discount) कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है,इस फेहरिस्त
Tata Car Deals मे इस car के अलग अलग वेरिएट्स ki cars शामिल हैँ।
Tata Tigor के XT,XE और XM वेरिएट्स पे आपको exchange डिस्काउंट 10,000 रूपये का मिलता है मिलता है और साथ ही मे 3,000 रूपये का कोरपेट डिस्काउंट भी मिलता है हालांकि इसमें आपको कोई भी बोनस डिस्काउंट नहीं मिलता है और इसके डिस्काउंट की रकम सिर्फ 13,000 रूपये तक ही सिमिति रखी गई है।
Tata Safari और Harrier | Tata Car Deals
वैसे देखा जाए तो इस फेहरिस्त Tata Car Deals
मे केवल तीन Tata SUVs शामिल हैँ जिनमे से दो वैसी SUV cars हैँ जिन पर इस फेहरिस्त की सभी cars से ज़्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिनमे पेहली Tata Safari तो दूसरी Tata Harrier शामिल हैँ,दोनों ही SUVs की खरीदी पर आपको 40,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है लेकिन Tata Harrier मे एक्स्ट्रा 5,000 रूपये का कॉपरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो Tata Safari के साथ फिलहाल मिलना असम्भव है, कुल मिला के Tata Harrier पर आपको 45,000 रूपये का फायदा हो सकता है तो दूसरी तरफ Tata Safari मे सिर्फ 40,000 रूपये का ही मुनाफा दर्ज किया गया है।
मे केवल तीन Tata SUVs शामिल हैँ जिनमे से दो वैसी SUV cars हैँ जिन पर इस फेहरिस्त की सभी cars से ज़्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिनमे पेहली Tata Safari तो दूसरी Tata Harrier शामिल हैँ,दोनों ही SUVs की खरीदी पर आपको 40,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है लेकिन Tata Harrier मे एक्स्ट्रा 5,000 रूपये का कॉपरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो Tata Safari के साथ फिलहाल मिलना असम्भव है, कुल मिला के Tata Harrier पर आपको 45,000 रूपये का फायदा हो सकता है तो दूसरी तरफ Tata Safari मे सिर्फ 40,000 रूपये का ही मुनाफा दर्ज किया गया है।
ध्यान रहै यह Offers साल 2022 के मई महीने के लिए ही सिमित हैँ तो जल्द से जल्दी claim करें
Tata Nexon | Tata Car Deals
इस सूची Tata Car Deals की आख़री car है,वैसे देखा जाए तो Tata Nexon फिलहाल Tata की SUVs की फेहरिस्त मे काफी धूम मचाती हुई नज़र आती है, हा लेकिन इन offers और discounts की सूची मे Tata ने इसे भी शामिल किया है।
अपनी पुरानी car के बदले अगर आप Tata Nexon का कोई भी डीजल वेरिएन्ट खरड़ते हैँ तो Exchange बोनस के तौर पर आपको 15,000 रूपये का फायदा होगा वहीँ इस car पर आपको 5,000 रपये का corporate discount भी मिलेगा,हालांकि इसमें आपको कोई कंस्यूमर शीम discount नहीं मिलता है, Tata Nexon के exchange बोनस और कॉपरेट discount को जोड़ने के बाद इस car पर कुल 20,000 रूपये का फायदा देखने को मिलता है।
आज का यह रिपोर्ट Tata Car Deals यहीं पर समाप्त होता है अगर आपकी आज यह खबर पसंद आई तो इस फेहरिस्त Tata Car Deals ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि इस खबर “Tata Car Deals” के जैसी ताज़ा ख़बरें आपको मिलती रहें।
ध्यान रहै यह Offers साल 2022 के मई महीने के लिए ही सिमित हैँ तो जल्द से जल्दी claim करें